Saturday, January 31, 2026
Home Blog Page 4

NATIONAL : UGC के नए रेगुलेशन पर झारखंड में उबाल, रांची यूनिवर्सिटी में आमने-सामने आए छात्र

0

रांची यूनिवर्सिटी के आर्यभट सभागार के बाहर रेगुलेशन के समर्थक और विरोधी आमने-सामने आने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई. दोनों गुटों ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दोनों गुटों को समझाने की कोशिश की.

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नए इक्विटी रेगुलेशन को लेकर झारखंड में भी सियासी और सामाजिक हलचल तेज हो गई है. जहां एक ओर ओबीसी और आदिवासी संगठनों ने इस नियम का खुलकर समर्थन किया है, वहीं दूसरी ओर सवर्ण वर्ग के छात्र और शिक्षक इसके विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं. स्थिति उस समय और तनावपूर्ण हो गई जब रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट सभागार के बाहर रेगुलेशन के समर्थक और विरोधी आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी हुई.

रेगुलेशन के समर्थन में उतरे ओबीसी और आदिवासी छात्रों का कहना है कि यह नियम लंबे समय से चले आ रहे भेदभाव को रोकने के लिए जरूरी है. समर्थकों ने सवाल उठाया कि जब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया गया, तब किसी ने विरोध नहीं किया, तो अब इक्विटी रेगुलेशन आने पर सवर्ण वर्ग ही सड़कों पर क्यों उतर रहा है. उनका दावा है कि विश्वविद्यालय परिसरों में भेदभाव के मामलों में 118 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है, ऐसे में इस कानून को गलत ठहराना उचित नहीं है.

वहीं, रेगुलेशन का विरोध कर रहे शिक्षकों और छात्रों का कहना है कि नए नियमों में सजा का प्रावधान भय का माहौल पैदा करता है. उनका तर्क है कि बिना पर्याप्त सुरक्षा उपायों के आरोपित को दोषी मानने की प्रवृत्ति न केवल सवर्ण शिक्षकों बल्कि विद्यार्थियों के हित में भी नहीं है. विरोध करने वालों की मांग है कि इक्विटी कमिटी में फॉरवर्ड वर्ग का भी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाए और नियमों में आवश्यक संशोधन किए जाएं, ताकि किसी भी वर्ग के साथ अन्याय न हो.

समर्थक पक्ष इन आशंकाओं को खारिज करता है. उनका कहना है कि डरने वाले वही लोग हैं जिन्होंने कभी शोषण किया है. समर्थकों का आरोप है कि कुछ शिक्षक कक्षाओं में छात्रों को आपत्तिजनक और अपमानजनक संबोधन करते रहे हैं, और इसी वजह से वे इस कानून से असहज महसूस कर रहे हैं. उनके अनुसार, यह रेगुलेशन भेदभाव को बढ़ाने के बजाय उसे रोकने का काम करेगा.

रांची विश्वविद्यालय के प्रांगण में दोनों पक्षों को एक साथ बैठाकर संवाद की कोशिश भी की गई, जहां शिक्षकों और छात्रों ने खुलकर अपने विचार रखे. हालांकि, इक्विटी कमिटी में फॉरवर्ड वर्ग के प्रतिनिधित्व की कमी और सजा के प्रावधान को लेकर असंतोष साफ दिखाई दिया.

JAMMU KASHMIR : वादियों में बर्फीला तूफान… कुछ ही सेकेंड में होटलों के ऊपर छा गया गुबार…..

0

जम्मू-कश्मीर के फेमस टूरिस्ट प्लेस सोनमर्ग से एवलांच का भयावह वीडियो सामने आया है, जिसमें पहाड़ों के बीच से विशाल बर्फीला सैलाब गिरता नजर आ रहा है. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.

जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल सोनमर्ग से भयावह वीडियो सामने आया है, जिसमें पहाड़ों से अचानक टूटकर गिरता विशाल बर्फीला सैलाब यानी एवलांच नजर आ रहा है. यह खौफनाक मंजर होटल इलाके का है, जहां कुछ ही सेकंड में पहाड़ों के बीच बर्फ के गुबार ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.यह एवलांच मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित सोनमर्ग इलाके का है. वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे ऊंचे पहाड़ों से अचानक भारी मात्रा में बर्फ नीचे की ओर फिसलती है और कुछ ही पलों में विशाल बर्फीला बादल पूरे इलाके को कवर कर लेता है. एवलांच होटल जोन के ऊपर गिरा, जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन एजेंसियों के अनुसार, एवलांच होटल परिसर से थोड़ी दूरी पर रुक गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. घटना के बाद सुरक्षाबलों और प्रशासनिक टीमों ने इलाके का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया.

दरअसल, कश्मीर घाटी में बीते कुछ दिनों से लगातार भारी बर्फबारी हो रही है. खासकर सोनमर्ग और आसपास के पहाड़ी इलाकों में रिकॉर्ड स्तर की बर्फ जमा हुई है. अधिकारियों के मुताबिक, कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में करीब 6 फीट तक बर्फ जमा हो चुकी है. इसी वजह से पहाड़ी ढलानों पर दबाव बढ़ गया है, जिससे एवलांच का खतरा लगातार बना हुआ है.

इसी को देखते हुए आपदा प्रबंधन एजेंसी ने पहले ही सोनमर्ग समेत कश्मीर के कई पर्वतीय इलाकों के लिए मध्यम स्तर (Medium Danger) का हिमस्खलन अलर्ट जारी किया हुआ है. एजेंसी ने पर्यटकों, स्थानीय लोगों और होटल संचालकों को सतर्क रहने और अनावश्यक आवाजाही से बचने की सलाह दी है. साथ ही, संवेदनशील इलाकों में आवाजाही पर अस्थायी रोक भी लगाई जा सकती है.

विशेषज्ञों का कहना है कि ताजा बर्फबारी के बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी या तेज हवाएं भी एवलांच को ट्रिगर कर सकती हैं. ऐसे में पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है. प्रशासन द्वारा लगातार हालात पर नजर रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टीमें अलर्ट मोड पर हैं. सोनमर्ग बर्फ से ढकी वादियों और खूबसूरत नजारों के लिए फेमस है, इस समय प्रकृति के खतरनाक रूप का गवाह बना हुआ है.

ENTERTAINMENT : जल्द दुल्हनिया बनेंगी जेनिफर विंगेट, इस टीवी एक्टर संग सात फेरे लेने को तैयार!

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली जेनिफर विंगेट अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में छा गई हैं. रिपोर्ट के अनुसार वो जल्द ही शादी करने जा रही हैं.

टीवी की खूबसूरत और टॉप एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट की लाइफ में एक बार फिर से प्यार ने दस्तक दे दिया है. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है. इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस जल्द ही दुल्हन बनने जा रही हैं. जी हां, करण सिंह ग्रोवर संग तलाक लेने के बाद से जेनिफर विंगेट सिंगल लाइफ जी रही थीं.लेकिन, अब वो फिर से मिंगल होने के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट के अनुसार जेनिफर को टीवी एक्टर करण वाही से प्यार हो गया है. जल्द ही जेनिफर और करण शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. करण वाही और जेनिफर विंगेट की दोस्ती तो वैसे काफी पुरानी है. ये दोनों तबसे दोस्त हैं, जब जेनिफर की शादी करण सिंह ग्रोवर के संग हुई भी नहीं थी.

मालूम हो 2007 के पॉपुलर शो ‘दिल मिल गए’ में जेनिफर विंगेट ने डॉक्टर रिद्धिमा गुप्ता की भूमिका निभाई थी. वहीं, शो में करण वाही को डॉ. सिद्धांत मोदी के कैरेक्टर में देखा गया था. इस शो के 14 साल बाद दोनों एक बार फिर से 2024 में सोनी लिव की वेब ‘सीरीज रायसिंघानी बनाम रायसिंघानी’ में साथ नजर आए.

इस शो में दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया. अब जब दोनों की शादी की खबरें सामने आई हैं तो इनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. हालांकि, अभी तक ये कंफर्म नहीं हुआ है कि जेनिफर और करण वाही किस डेट को शादी करने वाले हैं. दोनों ने ऑफिशियल तौर पर अपने रिश्ते और शादी को लेकर कुछ भी नहीं कहा है.

आपको बता दें अगर ऐसा होता है तो ये करण वाही की पहली शादी होगी. वहीं, जेनिफर विंगेट की ये दूसरी शादी होगी. करण वाही से पहले जेनिफर विंगेट ने करण सिंह ग्रोवर संग शादी की थी,. लेकिन, महज दो साल में ही इनका तलाक हो गया था. तलाक की वजह से जेनिफर काफी टूट चुकी थीं. हालांकि, अब वो अपनी लाइफ में आगे बढ़ने को तैयार हैं. वहीं, उनके एक्स पति करण सिंह ग्रोवर ने 2016 में बिपाशा बसु के संग शादी कर ली थी.

NATIONAL : 15 साल का अनुभव, उड़ाए कई कंपनियों के विमान… बारामती प्लेन क्रैश में अजित पवार के साथ कैप्टन साहिल मदान की भी गई जान

0

बारामती प्लेन क्रैश में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार VSR ऑपरेटर का लियरजेट-45 प्लेन में सवार थे. इसे कैप्टन साहिल मदान ऑपरेट कर रहे थे. हादसे में उनकी भी जान चली गई. मदान को कुल 15 सालों का फ्लाइंग एक्सपीरिएंस था.

महाराष्ट्र के बारामती के नजदीक एनसीपी नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को ले जा रहे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की और उनकी मौत की सूचना से अफरा-तफरी मच गई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह ये प्लेन क्रैश उस समय हुआ, जब पवार का चार्टर्ड विमान बारामती रनवे पर उतरने की तैयारी में था. अजित पवार मुंबई से बारामती आ रहे थे, जहां उन्हें जिला परिषद चुनाव से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होना था. इस दर्दनाक प्लेन क्रैश में अजित पवार सहित कुल पांच लोगों की मौत की खबर सामने आई है.

जिस विमान में पवार सवार थे, वह VSR ऑपरेटर का लियरजेट-45 प्लेन (रजिस्ट्रेशन नंबर VT-SSK) था. इसमें उनके साथ एक पीएसओ और एक अटेंडेंट शामिल थे.इसके अलावा प्लेन ऑपरेट कर रहे दो पायलट कैप्टन साहिल मदान और कैप्टन यश की भी इस हादसे में मौत हो गई है.कैप्टन साहिल मदान की बात करें तो उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वे साल 2010 से विमान उड़ा रहे थे. यानी उन्हें लगभग 15 सालों का अनुभव था. वे साल 2022 से VSR Ventures Pvt ltd के साथ जुड़े हुए थे. इससे पहले वे Winfly Aviation Pvt Ltd के अलावा Air charter Service Pvt Ltd के साथ भी बतौर पायलट काम कर चुके थे.

क्रैश स्थल से सामने आए पहले वीडियो में हादसे की भयावह तस्वीरें दिखाई दे रही हैं. वीडियो में विमान के टुकड़े चारों ओर बिखरे नजर आ रहे हैं और दूर से घना धुआं उठता दिख रहा है. पूरा विमान जलकर पूरी तरह नष्ट हो चुका है, वहीं आसपास की जमीन भी काफी दूर तक जली हुई दिखाई दे रही है.

बता दें कि अभी तक यहा साफ नहीं हो पाया है कि विमान ने क्रैश लैंडिंग की या कोई तकनीकी खराबी चलते ये हादसा हुआ है. घटना के बाद प्राइवेट चार्टर्ड विमान पूरी तरह से जल गया है.

ENTERTAINMENT : बॉर्डर 2′ में दिखे अक्षय खन्ना, मेकर्स ने उठाया ‘धुरंधर’ की सफलता का फायदा? प्रोड्यूसर ने दिया जवाब

डायरेक्टर अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. ‘बॉर्डर 2’ के एंड-क्रेडिट्स में एक छोटा-सा सीक्वेंस है, जिसमें अक्षय खन्ना आर्काइवल-स्टाइल में सुनील शेट्टी, पुनीत इस्सर और सुदेश बेरी के साथ नजर आते हैं.

सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस पिक्चर के कई सीन वायरल हो रहे हैं. ‘बॉर्डर 2’ के एंड-क्रेडिट्स सीन में अक्षय खन्ना को देखा गया. अक्षय के कैमियो ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है. इस बीच फिल्म के मेकर्स ने इस बात को खारिज कर दिया है कि यह हालिया फिल्म ‘धुरंधर’ की सफलता का फायदा उठाने के लिए आखिरी समय में जोड़ा गया था.

डायरेक्टर अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’, गणतंत्र दिवस के लॉन्ग वीकेंड पर रिलीज हुई है. 23 जनवरी को ये फिल्म थिएटर्स में आई थी और इसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. ‘बॉर्डर 2’ के एंड-क्रेडिट्स में एक छोटा-सा सीक्वेंस है, जिसमें अक्षय खन्ना आर्काइवल-स्टाइल में सुनील शेट्टी, पुनीत इस्सर और सुदेश बेरी के साथ नजर आते हैं. इन सभी एक्टर्स के किरदार 1997 की फिल्म ‘बॉर्डर’ में मारे गए थे.

दर्शकों ने इस सीन के क्लिप्स ऑनलाइन शेयर किए, जिससे चर्चा शुरू हुई कि क्या अक्षय का कैमियो ‘धुरंधर’ की सफलता के बाद ध्यान आकर्षित करने के लिए रिएक्टिव तरीके से जोड़ा गया है. न्यूज18 से बात करते हुए ‘बॉर्डर 2’ के को-प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने साफ किया कि यह कैमियो कोई अवसरवादी कदम नहीं था. उन्होंने समझाया, ‘आप ऐसी फिल्म इस तरह नहीं बना सकते. यह पहले से ही स्क्रिप्टेड था. बल्कि हमने उनका (अक्षय खन्ना) हिस्सा धुरंधर रिलीज होने के बाद शूट किया. फिल्म और अक्षय को लेकर उत्साह पहले से था, लेकिन हमने कभी इसका फायदा उठाने के बारे में नहीं सोचा. स्क्रिप्ट में इसकी कभी जरूरत नहीं थी. ऐसा नहीं है कि हमने धुरंधर रिलीज होने के बाद उन्हें जोड़ा.’

‘बॉर्डर 2’ के निर्देशक अनुराग सिंह ने भी यही बात दोहराई और कहा, ‘हमने उनका पार्ट 10-11 दिसंबर को शूट किया. अक्षय, बॉर्डर 2 में ओरिजिनल बॉर्डर को ट्रिब्यूट के तौर पर हैं. वे कहानी का हिस्सा शुरू से ही थे. और जो लोग फिल्म खत्म होने के बाद रुकते हैं, उन्हें गोल्डन नगेट मिलेगा.’ बता दें कि ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर जेपी दत्ता ने इसे प्रोड्यूस किया है.

PUNJAB : ‘जल विवाद सुलझाने के लिए बड़े भाई की भूमिका निभाने को तैयार’, हरियाणा के CM संग बैठक में बोले भगवंत मान

0

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि सतलुज यमुना लिंक नहर विवाद सुलझाने के लिए बड़े भाई की भूमिका निभाने को तैयार हैं. उन्होंने यह भी दावा किया है कि हमारी सरकार जल विवाद पर पंजाब के हितों की मजबूती से रक्षा कर रही है. पंजाब किसी का हक नहीं मार रहा.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ बैठक के दौरान सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर विवाद का समाधान आपसी सहमति से निकालने की जोरदार पैरवी की. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पंजाब सरकार जल विवाद पर राज्य के हितों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है. सीएम मान ने यह भी कहा कि हमारे पास किसी अन्य राज्य को देने के लिए पानी नहीं है, लेकिन हरियाणा का बड़ा भाई होने के नाते हम अपने पड़ोसी राज्य के साथ वैर-विरोध नहीं चाहते.

उन्होंने कहा कि इस लंबे समय से चले आ रहे विवाद का शीघ्र समाधान चाहते हैं. मुख्यमंत्री मान ने यह भी कहा कि मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि पंजाब के हिस्से के पानी की एक बूंद भी किसी और के साथ साझा करने की अनुुमति नहीं दी जा सकती. उन्होंने कहा कि एसवाईएल एक भावनात्मक मुद्दा है और यदि इसे लागू किया गया तो राज्य को कानून-व्यवस्था के लिहाज से गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि आज की स्थिति में एसवाईएल नहर के लिए पंजाब के पास भूमि ही उपलब्ध नहीं है.

सीएम मान ने पंजाब का दृष्टिकोण स्पष्ट करते हुए कहा कि पंजाब बड़ा भाई है और दोनों राज्य इस विवादास्पद मुद्दे का सौहार्दपूर्ण समाधान निकालने के लिए यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और भारत सरकार, दोनों ही इस मुद्दे का आपसी सहमति से समाधान चाहते हैं और यह एक सकारात्मक संकेत है कि दोनों राज्य इस मसले को सुलझाने और टकराव समाप्त करने के लिए साथ बैठकर विचार कर रहे हैं. सीएम मान ने कहा कि पंजाब किसी को भी उसके वैध अधिकार से वंचित नहीं कर रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि तीन नदियों के 34.34 मिलियन एकड़ फीट (एमएएफ) पानी में से पंजाब को केवल 14.22 एमएएफ, यानी लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा मिला है, जबकि 60 प्रतिशत पानी हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान को जाता है. सीएम मान ने कहा कि जबकि इन राज्यों से होकर इन नदियों में से कोई भी नदी नहीं बहती. पंजाब के जल संकट पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि सतही जल में कमी के कारण भूमिगत जल संसाधनों पर दबाव बढ़ रहा है. पंजाब के 153 ब्लॉकों में से 115 ब्लॉक में पानी का अत्यधिक दोहन हो चुका है. उन्होंने कहा कि पंजाब में भूमिगत जल निकासी की दर पूरे देश में सबसे अधिक है.

भाई घनैया जी की सच्ची भावना का उल्लेख करते हुए भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब अपनी जरूरतों को दरकिनार करते हुए 60 प्रतिशत पानी गैर-रिपेरियन राज्यों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए देता रहा है. उन्होंने कहा कि पंजाब अपनी नदियों का पानी दूसरों के साथ साझा करता है, लेकिन बाढ़ से होने वाला नुकसान अकेले पंजाब को ही झेलना पड़ता है. इसलिए यह अत्यंत आवश्यक है कि कोई भी निर्णय लेते समय पंजाब के हितों का पूरा ध्यान रखा जाए. पावन गुरबाणी की पंक्ति ‘पवण गुरु पाणी पिता माता धरत महत॥’ का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे महान गुरु साहिबान ने वायु को गुरु, पानी को पिता और धरती को माता का दर्जा दिया है.

उन्होंने कहा कि इन प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए राज्य सरकार गुरु साहिबान की ओर से दिखाए गए मार्ग पर चल रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि दोनों सरकारें इस मुद्दे के समाधान के लिए गंभीरता से विचार-विमर्श कर रही हैं. भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह जीत या हार का प्रश्न नहीं है, बल्कि पंजाब और पंजाबियों के हितों और भावनाओं की अनदेखी नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि पानी दोनों राज्यों की जीवन रेखा है.

दोनों राज्यों के अधिकारियों के बीच निरंतर बैठकें आयोजित करने के लिए सीएम मान ने एक संयुक्त वर्किंग ग्रुप गठित करने का सुझाव दिया. उन्होंने उम्मीद जताई कि इसकी नियमित बैठकों से इस मुद्दे का सौहार्दपूर्ण समाधान निकलेगा. सीएम मान ने आशा जताई कि दोनों राज्यों में विकास, प्रगति और समृद्धि का नया दौर शुरू होगा. इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री बरिंदर गोयल, मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. रवि भगत, जल संसाधन सचिव कृष्ण कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

GUJARAT : ताकत बढ़ाने वाली गोलियां खाकर करता था परेशान, पत्नी ने हल्दी वाले दूध में मिला दिया जहर, फिर…

सूरत के लिंबायत में इशरत खातून ने अपने पति हैदर अली की हत्या कर दी. शुरू में उसने हल्दी वाले दूध में जहर मिलाकर कोशिश की, जब वह जीवित रहा तो गला और छाती दबाकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक का भाई शक होने पर पुलिस को सूचना दी. पोस्टमार्टम में मौत का कारण ‘गर्दन और छाती पर दबाव’ बताया गया. पुलिस ने इशरत को गिरफ्तार कर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया है. मामला घरेलू हिंसा और मानसिक प्रताड़ना से जुड़ा है.

गुजरात के सूरत शहर के लिंबायत इलाके में एक गंभीर हत्या का मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने अपने पति हैदर अली की हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, हत्या की शुरुआत पत्नी द्वारा हैदर अली को हल्दी वाले दूध में चूहे मारने वाली दवा मिलाकर कर दी गई. जब कुछ दिन तक यह दवा काम नहीं आई और पति जीवित रहा, तो पत्नी ने अंतिम कदम उठाते हुए उसका गला और छाती दबाकर उसकी हत्या कर दी.

लिंबायत पुलिस ने इस मामले में पत्नी इशरत जहां उर्फ इशरत खातून को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में इशरत ने पुलिस को बताया कि उसका पति मुंबई में काम करता था और जब वह सूरत घर आता था, तो सेक्सवर्धक गोलियां लेकर उसे शारीरिक और मानसिक यातना देता था. उसका कहना था कि बार-बार की इस यातना और प्रताड़ना से वह परेशान हो गई थी और इस बार उसने अपने पति को हमेशा के लिए खत्म करने का निर्णय लिया.

इशरत ने बताया कि उसने 1 जनवरी 2026 की रात को हैदर अली को पीने के लिए हल्दी वाला दूध दिया, जिसमें उसने चूहे मारने वाली दवा मिला दी. शुरुआत में दवा का असर धीमा रहा और 5 जनवरी को हैदर अली की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उसे तुरंत सूरत के स्मीमेर अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुरुआत में इशरत ने परिवार को बताया कि यह मौत किसी सामान्य बीमारी के कारण हुई.

हैदर अली की मृत्यु के बाद शव घर लाया गया. मृतक के भाई ने शव को बिहार के पूर्वी चंपारण स्थित उनके पैतृक गांव ले जाकर दफनाना चाहा, लेकिन पत्नी ने जोर देकर कहा कि दफननाने का काम सूरत में ही की जाए. इस बहस के दौरान मृतक के भाई को शक हुआ कि शायद उसकी मृत्यु में पत्नी का हाथ है. इसके बाद उसने पुलिस को मामले की सूचना दी.

पुलिस ने शव का फॉरेंसिक पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पाया गया कि हैदर अली की मौत केवल जहर से नहीं हुई थी. रिपोर्ट में बताया गया कि मृतक की गर्दन और छाती पर दबाव डालने से दम घुटने के कारण उसकी मृत्यु हुई. इशरत ने पुलिस को स्वीकार किया कि जब जहर का असर हुआ और पति कमजोर हुआ, तब उसने उसका गला और छाती दबाकर हत्या को अंजाम दिया.

लिंबायत थाना के पुलिस इंस्पेक्टर एन.के. कामलिया ने बताया कि 5 जनवरी 2026 को हत्या का मामला दर्ज किया गया. मृतक हैदर अली (39 वर्ष) मुंबई में मजदूरी करता था और परिवार सूरत में रहता था. इंस्पेक्टर के अनुसार, हैदर अली अपने काम के सिलसिले में महीने भर मुंबई में रहता और घर आने पर पत्नी को लगातार मानसिक और शारीरिक यातना देता था.

इशरत ने पुलिस को बताया कि उसके पति की बर्बरता और प्रताड़ना अब असहनीय हो गई थी. उन्होंने कहा कि वह बार-बार सेक्सवर्धक गोलियां लेकर उसे पीड़ित करता और मारता था. इस बार उसने तय किया कि वह अपने पति को हमेशा के लिए खत्म करेगी. शुरू में जहर देकर हत्या की कोशिश की, लेकिन जब वह जीवित रहा, तब अंतिम कदम उठाकर उसका गला और छाती दबाकर उसकी हत्या कर दी.

पुलिस ने इस मामले में हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर इशरत को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा, पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. मृतक के भाई ने इस मामले में सहयोग करते हुए पुलिस को पूरी जानकारी दी, जिससे हत्या का सच सामने आया.

ENTERTAINMENT : ‘एक युग का अंत’, अरिजीत सिंह ने छोड़ी प्लेबैक सिंगिंग, फैसले से हैरान सेलेब्स, फैंस के नहीं रुके आंसू

अरिजीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फैंस और फॉलोअर्स के साथ यह खबर शेयर की थी. जैसे ही घोषणा लाइव हुई, म्यूजिक और एंटरटेनमेंट जगत के कई प्रमुख नामों ने कमेंट सेक्शन में अपनी हैरानी जताई. सिंगर के फैंस भी इमोशनल हैं. यूजर्स उनके प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने पर रो रहे हैं.

म्यूजिक इंडस्ट्री में इस समय हलचल मची हुई है. सिंगर अरिजीत सिंह ने 27 जनवरी को ऐलान किया कि वे प्लेबैक सिंगिंग से दूर हो रहे हैं. इस ऐलान ने म्यूजिक इंडस्ट्री से लेकर फैंस तक को सदमा पहुंचाया. कई कलाकारों ने सिंगर के इस फैसले पर अविश्वास जताया है. रैपर बादशाह और सिंगर बी प्राक सहित कई आर्टिस्ट ने अरिजीत को दिल से दुआ दी और खुद को उनका फैन बताया.अरिजीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फैंस और फॉलोअर्स के साथ यह खबर शेयर की थी. जैसे ही घोषणा लाइव हुई, संगीत और मनोरंजन जगत के कई प्रमुख नामों ने कमेंट सेक्शन में हैरानी जताई और इस अचानक आई खबर को स्वीकार करने में मुश्किल महसूस की. रैपर बादशाह ने सिर्फ तीन शब्दों में अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने लिखा, ‘सदियों में एक’.

सिंगर-कंपोजर अमाल मलिक ने लिखा, ‘यह सुनकर पूरी तरह खो गया हूं….मैं समझ नहीं पा रहा लेकिन आपके फैसले का सम्मान करता हूं. बस इतना जान लो कि मैं था, हूं और हमेशा अरिजीत सिंह का फैन रहूंगा. अगर यही स्थिति है, तो कोई गलती न समझना कि फिल्म म्यूजिक आपके बिना कभी वैसा नहीं रहेगा मेरे भाई. आपके युग में जन्म लेने के लिए आभारी हूं.’

बी प्राक ने कमेंट किया, ‘जिंदगीभर आपका फैन रहूंगा.’ जबकि एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने कमेंट सेक्शन में कई रोते हुए इमोजी शेयर किए. एबीसीडी फेम एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब ने लिखा, ‘कलात्मक स्वतंत्रता. कितनी खूबसूरत चीज है. बधाई हो. आगे क्या आने वाला है, इसकी उत्सुकता है.’

तंजानियाई कंटेंट क्रिएटर किली पॉल ने भी अरिजीत के पोस्ट पर कमेंट किया. उन्होंने लिखा, ‘वाह (हार्ट ब्रेक इमोजी) आपकी आवाज के बिना ब्लॉकबस्टर मूवी…कल्पना भी नहीं कर सकता. लेकिन ऑल द बेस्ट सर और हम आपके सोलो गानों का इंतजार कर रहे हैं.’ म्यूजिशियन और वायरल कंटेंट क्रिएटर यशराज मुखाते ने रिएक्ट करते हुए कहा, ‘अब लगता है हमें कुछ क्रेजी इंडी म्यूजिक मिलने वाला है.’ एक्टर अली गोनी ने फैंस की हैरानी को भावुक अपील के साथ व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, ‘नो ब्रो प्लीज नो.’

सेलेब्स के साथ-साथ फैंस भी अरिजीत सिंह के प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने से काफी दुखी हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर ढेरों पोस्ट वायरल हो रहे हैं. एक यूजर ने अरिजीत की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘अरिजीत पहले अपने गानों से रुलाते थे, अब अपनी पोस्ट से भी रुलाना शुरू कर दिया है.’ दूसरे ने लिखा, ‘लड़कों के टेलर स्विफ्ट ने रिटायरमेंट ले ली.’ एक और ने लिखा, ‘अरिजीत सिंह का प्लेबैक सिंगिंग छोड़ना मेरे 2026 के बिंगो कार्ड में नहीं था.’ एक अन्य में लिखा, ‘वो दूर चला गया पेंगुइन अरिजीत ही थे. मेनू विदा करो, मैंने जाना उस पार. बेहतरीन म्यूजिक के लिए शुक्रिया.’ वहीं कई ऐसे यूजर्स भी हैं, जिन्होंने इसे एक ‘युग का अंत’ बताया है. बहुत से यूजर्स अरिजीत से वापस आने की गुहार भी लगा रहे हैं.

अरिजीत सिंह ने 27 जनवरी को अपनी पोस्ट से सभी को चौंका दिया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर ऐलान किया कि वे प्लेबैक सिंगिंग से दूर हो रहे हैं. सिंगर ने कहा कि वे अब कोई नया असाइनमेंट नहीं लेंगे. उन्होंने लिखा था, ‘हैलो, सभी को हैप्पी न्यू ईयर. मैं आप सभी को इतने सालों से मिले प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, आप सबने मुझे सुनने वाले के रूप में इतना प्यार दिया. मैं खुशी से ऐलान करता हूं कि अब मैं प्लेबैक वोकलिस्ट के रूप में कोई नया असाइनमेंट नहीं लूंगा. मैं इसे खत्म कर रहा हूं. ये एक शानदार सफर रहा.’

पिछले एक दशक में अरिजीत सिंह ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सबसे सम्मानित और प्रभावशाली आवाजों में से एक के रूप में अपनी जगह बनाई है. वे 2013 में फिल्म ‘आशिकी 2’ के गाने ‘तुम ही हो’ से रातों रात मशहूर हो गए थे. इसी गाने ने उन्हें हर घर में पहचान मिली. बाद में उन्होंने ‘चन्ना मेरेया’, ‘फिर भी तुमको चाहूंगा’, ‘कबीरा’, ‘गेरुआ’, ‘जान निसार’, ‘कलंक टाइटल ट्रैक’ और हाल ही में धुरंधर से ‘गहरा हुआ’ जैसे कई चार्ट-टॉपिंग हिट गानों को गाया. ‘बिनते दिल’ और ‘केसरिया’ गाने के लिए सिंगर ने दो नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स भी जीते.

NATIONAL : जयपुर में हार्ट पेशेंट को लेकर जा रही एंबुलेंस पलटी, मरीज और उनके छोटे भाई की मौत, 4 की हालत गंभीर

0

जयपुर के अजमेर-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर बीती रात दर्दनाक हादसा हो गया. यहां हार्ट पेशेंट को ले जा रही एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में मरीज और उनके छोटे भाई की मौत हो गई, जबकि अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में अजमेर-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां हार्ट पेशेंट को लेकर जा रही एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे मरीज सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में एंबुलेंस में सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, चौमूं स्थित बराला हॉस्पिटल से 67 वर्षीय कार्डियक मरीज सिराजुद्दीन को मानसरोवर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया जा रहा था. एंबुलेंस में मरीज के साथ उनके 50 वर्षीय छोटे भाई फिरोज अली भी सवार थे. एंबुलेंस जैसे ही निवारू रोड के पास पहुंची तो सड़क के बीचोंबीच तेज गति की वजह से बेकाबू हो गई और पलट गई.

आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत मदद के लिए दौड़े. लोगों ने जानकारी तुरंत पुलिस को दी, इसी के साथ एंबुलेंस को भी कॉल किया. इस हादसे में सिराजुद्दीन और फिरोज अली की मौके पर ही मौत हो गई.

एंबुलेंस में सवार अन्य लोग आमीन, मेहराज, चालक प्रकाश, उसका साथी मजरू मोहन और नर्सिंगकर्मी वेद प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे के बाद हाईवे पर यातायात कुछ देर के लिए बाधित रहा.करधनी थाना पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस को सड़क से हटवाया और यातायात सुचारु किया. पुलिस ने शवों को कांवटिया अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया. पुलिस फिलहाल हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है. प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि वाहन तेज गति में था, जिसकी वजह से अनियंत्रित होकर पलट गया.

BIHAR : गोपालगंज में दरवाजे पर खेल रही दो साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी मोहम्मद सारिक गिरफ्तार

बिहार के गोपालगंज में मानवता को शर्मसार करते हुए एक दो साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. घर के बाहर खेल रही बच्ची को आरोपी मोहम्मद सारिक, जो यूपी के बिजनौर का निवासी है, ने अपनी हैवानियत का शिकार बनाया. ग्रामीणों ने आरोपी को दबोचकर पुलिस को सौंप दिया है. बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए सात दिनों के भीतर स्पीडी ट्रायल के जरिए आरोपी को कड़ी सजा दिलाने का भरोसा दिया है.

बिहार के गोपालगंज में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में घर के दरवाजे पर खेल रही महज दो साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल है. पीड़िता बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. गिरफ्तार आरोपी यूपी के बिजनौर जिले के किरतपुर गांव का मोहम्मद सारिक बताया गया है.

बताया जाता है कि बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान आरोपी ने उसे अकेला देख गोद में उठा लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर हैवानियत की. बच्ची की चीख-पुकार सुनकर परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. मासूम की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों की टीम उसकी निगरानी कर रही है.

वारदात के बाद आरोपी युवक को आक्रोशित ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटाई की और बाद में इसकी सूचना डायल-112 को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.

- Advertisement -

News of the Day