Saturday, January 31, 2026
Home Blog Page 8

ENTERTAINMENT : लाइव शो के बीच एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती के साथ हुई बदसलूकी, पुलिस ने दर्ज की FIR

एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती एक बार फिर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस को एक इवेंट के दौरान उत्पीड़न का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने इवेंट ऑर्गेनाइजर्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि, ऑर्गेनाइजर्स ने एक्ट्रेस के दावों को गलत बताया है और उन्होंने उनसे माफी भी मांगी है.

मशहूर बंगाली एक्ट्रेस और पूर्व टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. एक्ट्रेस को एक पब्लिक इवेंट के दौरान उत्पीड़न का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने इवेंट ऑर्गेनाइजर्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. एक्ट्रेस के साथ हुई हरकत ने लोगों को हैरान कर दिया है.पुलिस अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस और पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उत्तर 24 परगना के बोंगांव में एक स्टेज प्रोग्राम के दौरान उनके साथ बदसलूकी की गई है.

बताया जा रहा है कि मिमी संग यह घटना रविवार को बोंगांव शहर के नयाग्राम इलाके में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुई. मिमी की शिकायत के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान ही आयोजकों में से एक तन्मय शास्त्री, अचानक स्टेज पर चढ़ गए और उन्होंने जबरदस्ती एक्ट्रेस का प्रोग्राम रुकवा दिया. इसके बाद आधी रात को उन्होंने एक्ट्रेस को स्टेज से नीचे उतरने को कह दिया.

मिमी का कहना है कि उन्हें इस हरकत से बहुत ज्यादा अपमानित महसूस हुआ. ऐसे में एक्ट्रेस ने ईमेल के जरिए बोंगांव पुलिस स्टेशन में अपनी लिखित शिकायत भेजी. उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इस घटना की जानकारी दी, जिससे इस मामले ने सबका ध्यान खींचा. एक्ट्रेस के फैंस उनके साथ हुई इस बदसलूकी से काफी निराश और गुस्सा हैं.

दूसरी ओर कार्यक्रम के आयोजक ‘युवक संघ क्लब’ ने मिमी के इन सभी आरोपों को गलत बताया है. उनका दावा है कि मिमी कार्यक्रम में तय समय से करीब एक घंटा देरी से पहुंची थीं. चक्रवर्ती ने अपनी शिकायत में जिन तन्मय शास्त्री (आयोजक) पर उनके साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने एक्ट्रेस के सभी आरोपों को गलत और बेबुनियाद कहा. तन्मय शास्त्री अपनी सफाई में बोले- इस कार्यक्रम की परमिशन केवल आधी रात तक के लिए ही मिली थी. इलाके में स्टूडेंट्स की आने वाली बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए इवेंट को रोका गया था. इस दौरान मिमी चक्रवर्ती के साथ न तो किसी तरह की कोई बदतमीजी की गई और न ही उन्हें परेशान किया गया. उनके आरोप पूरी तरह से गलत हैं.

शास्त्री ने यह भी आरोप लगाया है कि मिमी के बाउंसर्स ने ही उनके साथ बदतमीजी की थी. उनका कहना है कि रात 11:45 बजे जब इवेंट शुरू हुआ, तब क्लब की महिला सदस्य मिमी का स्वागत करने के लिए स्टेज पर गई थीं, लेकिन एक्ट्रेस के बॉडीगार्ड्स ने उन महिलाओं को जबरदस्ती वहां से हटा दिया था.

तन्मय शास्त्री ने कहा- हमें इवेंट के लिए पुलिस ने सिर्फ रात 12 बजे तक के लिए ही परमिशन दी थी. मिमी खुद एक घंटे से भी ज्यादा देरी से आईं. हम जानते हैं कि वो एक बड़ी स्टार हैं, लेकिन अगर हम आधी रात के बाद भी इवेंट जारी रखते, तो पुलिस खुद आकर इसे बंद करवा देती और हम पर कानूनी कार्रवाई करती.

उन्होंने आगे कहा- इसके बावजूद भी अगर मिमी को एक महिला और फेमस स्टार होने के नाते बुरा लगा है तो हम उनसे हर एक गलतफहमी के लिए माफी मांगते हैं. बता दें कि फिलहाल, पुलिस एक्ट्रेस संग हुई बदसलूकी के मामले की जांच कर रही है.

NATIONAL : प्रेमियों के गांव में मच गया बवाल, 6 महीने में 8 कपल भागे तो अब हुआ ये ऐलान

0

MP के रतलाम जिले के एक गांव में ‘प्रेम विवाह’ के लिए घर से भागने वाले जोड़ों को लेकर एक अजीबोगरीब और सख्त फरमान जारी किया गया है. पिछले 6 महीनों में एक के बाद एक 8 जोड़ों के भागने से नाराज गांववालों ने अब सोशल बॉयकॉट का रास्ता अपनाया है, जिस पर प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है.

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले का पंचेवा गांव इन दिनों अपनी एक विवादित घोषणा को लेकर चर्चा में है. गांव के लोगों ने मिलकर उन परिवारों के बहिष्कार का निर्णय लिया है जिनके बच्चे प्रेम विवाह के लिए घर से भाग जाते हैं. इस फरमान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है. अब अधिकारियों ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

दरअसल, गांव वालों का कहना है कि पिछले छह महीनों में गांव के आठ जोड़े भागकर शादी कर चुके हैं, जिसके बाद यह सोशल बॉयकॉट का फैसला लिया गया.एक वीडियो में एक आदमी यह घोषणा करते हुए दिख रहा है कि जो लड़के-लड़कियां प्यार के लिए भागकर शादी करेंगे, उनका और उनके परिवारों का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा और उन्हें किसी भी कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाएगा. उसने आगे कहा कि ऐसे लोगों की मदद करने वालों के खिलाफ भी यही कार्रवाई की जाएगी.

वायरल वीडियो में एक व्यक्ति सार्वजनिक रूप से गांव की ओर से ये शर्तें सुनाता नजर आ रहा है. भागकर शादी करने वाले जोड़ों और उनके परिजनों को गांव के किसी भी सामूहिक या मांगलिक कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाएगा. जो व्यक्ति ऐसे जोड़ों की किसी भी तरह से मदद करेगा, उसका भी बहिष्कार किया जाएगा. ऐसे परिवारों को न तो गांव में कोई रोजगार देगा और न ही उन्हें दूध जैसी रोजमर्रा की जरूरी चीजें बेची जाएंगी.

कलेक्टर मीशा सिंह ने कहा कि वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान कर ली गई है और पुलिस को इस संबंध में कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. हमारी जांच में पता चला है कि लव मैरिज के खिलाफ यह फैसला ग्राम सभा ने नहीं, बल्कि गांव वालों ने खुद लिया है.”एएसपी ग्रामीण विवेक कुमार लाल ने कहा कि इन लोगों को ‘बाउंड ओवर’ किया जा रहा है यानी किसी व्यक्ति को अच्छे व्यवहार बनाए रखने और शांति भंग न करने के लिए कानूनी रूप से बाध्य करना. लाल ने कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

NATIONAL : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह संपन्न

0

राजनांदगांव राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार होता आज जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र यादव विशेष रूप से उपस्थित थे।


जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार होता ने कार्यक्रम को संबोधित करने हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना दिवस को गणतंत्र दिवस के ठीक एक दिन पहले 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारतीय संविधान अनुच्छेद 326 भारत के नागरिकों को मतदान का अधिकार देता है। उन्होंने कहा कि मतदान का अधिकार संवैधानिक अधिकार के साथ एक संवैधानिक कर्तव्य भी है। उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के बारे में कहा है कि मतदान का अधिकार जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही महत्वपूर्ण निष्पक्ष निर्वाचन है। भारत के युवाओं को 18 वर्ष पूर्ण होने पर मतदान का अधिकार मिल जाता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग कराना एवं युवाओं को मतदान की प्रक्रिया से जोडऩा है। जिससे मतदाता सशक्त राष्ट्र का नागरिक बनें और देश के विकास में भागीदारी तय कर सके। जो नागरिक मताधिकार का प्रयोग करता है, वह सक्रिय मतदाता है। जो नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करते हैं, वह निष्क्रिय मतदाता होते हैं। इससे निष्क्रिय मतदाता की हानि नहीं होती, यह एक संस्थागत हानि होती है। निष्क्रिय मतदाता को सक्रिय मतदाता में बदलने का प्रयास करना चाहिए। जब हम जनप्रतिनिधि को चुनते हैं तो हम अपनी आवाज को अभिव्यक्त करते है जनप्रतिनिधि हमारी समस्याओं को फोरम तक पहुंचाते हैं और समस्याओं का निराकरण कराने का प्रयास करते है, इसलिए मतदान का अधिकार बहुत आवश्यक है और उसका उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी के तौर पर निर्वाचन कराने का कार्य कलेक्टर ने लिए चुनौतीपूर्ण होता है। निर्वाचन लोकतंत्र का उत्सव है और युवा मतदाता अपने मतदान के अधिकार का सर्वाधिक प्रयोग करें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र यादव ने सभी को लोकतंत्र के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सदियों से मतदान हमारे जीवन का हिस्सा रहा होगा। ऐतिहासिक तौर पर भी हमारे देश में जनपदों में लोकतंत्र का स्वरूप रहा है। मतदान का अधिकार एक ऐसी शक्ति है, जिसके माध्यम से नागरिक जनप्रतिनिधि एवं सरकार को चुनते हैं ब्रिटिश शासनकाल में जनता को अपनी सरकार चुनने का अधिकार नहीं था। ब्रिटिश शासन की दमनकारी नीतियों के कारण नागरिक मताधिकार एवं अन्य अधिकारों से वंचित रहे। देश की आजादी के बाद भारतीयों को मताधिकार की शक्ति प्राप्त हुई। लोकतंत्र में बहुत सी चुनौतियों के बावजूद निर्वाचन कराने में सफलता प्राप्त हुई तथा मत देने के अधिकार के माध्यम से जनमानस के उत्थान के लिए इसका उपयोग किया गया। भारतीयों ने इस दृष्टिकोण से विश्व को एक नई दिशा दिखाई। 61वें संवैधानिक संशोधन के माध्यम से मतदान करने की उम्र 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मतदान का अधिकार मिल सके। उन्होंने कहा कि हमें मताधिकार की महत्वपूर्ण शक्ति प्राप्त है, लेकिन हमें इस बात को समझने की आवश्यकता है कि हम इस मतदान करने के अधिकार का उपयोग विवेकपूर्ण तरीके से करें। जाति, धर्म, लिंग की संकीर्ण मानसिकता से परे होकर देश एवं समाज को आगे बढ़ाने वाले व्यक्तियों को वोट दे। विवेकपूर्ण तरीके से मताधिकार का प्रयोग करते हुए जनमानस की सुविधाओं के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए आगे बढऩे वाले व्यक्तियों को मतदान करें। आने वाले समय में युवा भी मतदान में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। न सिर्फ वोट दें बल्कि वोट लेने के लिए भी आगे आएं। उन्होंने मतदाताओं से आव्हान करते हुए कहा कि मताधिकार का विवेकपूर्ण उपयोग करें।
इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजनांदगांव विजय कुमार होता ने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मतदाताओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। साथ ही नवीन मतदाताओं को बैच लगा कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश टंडन, जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता श्रीमती रश्मि सिंह सहित अन्य अधिकारी, बीएलओ सहित वरिष्ठ दिव्यांग, युवा व अन्य मतदाता उपस्थित थे।

HEALTH : बिना दवा के सर्दी-खांसी से कैसे मिलेगी राहत? घर में मौजूद ये उपाय आएंगे काम

0

मौसम बदलते ही सबसे पहले जिस समस्या का सामना लोगों को करना पड़ता है, वह है सर्दी, जुकाम और खांसी. खासकर सर्दियों और मौसम के बदलाव के समय यह परेशानी बहुत आम हो जाती है. कभी नाक बहने लगती है, कभी गले में खराश हो जाती है, तो कभी लगातार खांसी परेशान करने लगती है. कई बार तो सर्दी-जुकाम बार-बार हो जाता है, जिससे शरीर कमजोर महसूस करने लगता है.

असल में सर्दी-खांसी ज्यादातर वायरल इंफेक्शन की वजह से होती है. कमजोर इम्यून सिस्टम, ठंडी हवा, गंदगी, सही खान-पान न होना और आराम की कमी इसके मुख्य कारण हो सकते हैं. हालांकि यह कोई गंभीर बीमारी नहीं है, लेकिन समय पर ध्यान न दिया जाए तो परेशानी बढ़ सकती है. अच्छी बात यह है कि सर्दी-खांसी से राहत पाने के लिए हर बार दवा लेने की जरूरत नहीं होती. हमारे घर में ही ऐसी कई चीजें मौजूद होती हैं, जो प्राकृतिक तरीके से इस समस्या में आराम पहुंचाती हैं. तो आइए जानते हैं कुछ आसान और असरदार घरेलू उपाय, जिन्हें अपनाकर आप बिना दवा के सर्दी-खांसी से राहत पा सकते हैं. 

बिना दवा के सर्दी-खांसी से राहत देने वाले उपाय

1. अदरक वाली चाय – अदरक को आयुर्वेद में बहुत फायदेमंद माना गया है. इसमें ऐसे तत्व होते हैं जो सूजन को कम करते हैं और शरीर को गर्माहट देते हैं. अदरक वाली चाय पीने से गले की जलन कम होती है और खांसी में आराम मिलता है. अगर इसमें थोड़ा सा शहद मिला लिया जाए, तो इसका असर और भी बढ़ जाता है. सर्दी-जुकाम में दिन में 1-2 बार अदरक की चाय पीना फायदेमंद होता है.

2. गर्म पानी की भाप – सर्दी-खांसी और बंद नाक की समस्या में भाप लेना बहुत असरदार उपाय है. गर्म पानी की भाप लेने से नाक और गले में जमा बलगम ढीला हो जाता है, जिससे सांस लेने में आसानी होती है. सिर्फ 5 से 10 मिनट तक भाप लेने से सिरदर्द और जकड़न में भी राहत मिलती है. चाहें तो पानी में थोड़ा सा अजवाइन या नीलगिरी का तेल भी डाल सकते हैं.

3. हल्दी वाला दूध – हल्दी को पुराने समय से ही औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है. हल्दी में मौजूद करक्यूमिन नाम का तत्व बैक्टीरिया और सूजन से लड़ने में मदद करता है. रात को सोने से पहले एक गिलास गुनगुने दूध में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पीने से खांसी, गले की खराश और सर्दी में काफी आराम मिलता है. यह इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करता है.

4. शहद और गर्म पानी – खांसी से राहत पाने के लिए शहद बहुत ही कारगर माना जाता है. सुबह खाली पेट या रात को सोने से पहले गुनगुने पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर पीने से गले की सूखापन और जलन कम होती है. शहद गले पर एक परत बना लेता है, जिससे खांसी धीरे-धीरे कम होने लगती है.

5. नमक वाले पानी से गरारे – अगर गले में दर्द, खराश या लगातार खांसी हो रही है, तो नमक वाले गुनगुने पानी से गरारे करना बेहद फायदेमंद होता है. इससे गले में मौजूद बैक्टीरिया कम होते हैं और सूजन भी घटती है. दिन में 2 बार गरारे करने से गले को काफी आराम मिलता है.

NATIONAL : गणतंत्र दिवस पर CRH में भव्य आयोजन, पाँच विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान एवं राष्ट्रभक्ति का संकल्प

0

आज CRH ENT, MRI and Diagnostic Centre में गणतंत्र दिवस देशभक्ति, अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा के वातावरण में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता परमपूज्य स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संस्था की निदेशक डॉ. रचना गर्ग रहीं। कार्यक्रम का संचालन संस्था के निदेशक डॉ. हरप्रीत सिंह कोचर द्वारा किया गया।


गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर परमपूज्य स्वामी चक्रपाणि जी महाराज द्वारा तिरंगा फहराया गया। तिरंगा फहराए जाने के तुरंत पश्चात राष्ट्रगान एवं “वंदे मातरम्” राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन हुआ। उपस्थित सभी लोगों ने तिरंगे को सलामी दी। कार्यक्रम में उपस्थित दिल्ली पुलिस के जवानों ने भी तिरंगे को सलामी दी। इसके उपरांत स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने तिरंगे सहित दिल्ली पुलिस एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के निष्ठावान अधिकारियों को सलामी देकर सम्मान व्यक्त किया। इसके बाद परिसर तालियों की गूंज के साथ “भारत माता की जय” के गगनभेदी नारों से गूंज उठा।
इस अवसर पर देश, समाज एवं संस्था के लिए उत्कृष्ट सेवा और ईमानदारी के लिए पाँच विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालों में—
एएसआई जसवीर राणा (दिल्ली पुलिस) – देश एवं समाज सेवा में योगदान हेतु
एसआई अमन चौधरी (उत्तर प्रदेश पुलिस) – कर्तव्यनिष्ठ एवं अनुशासित सेवा हेतु
एसआई नरेश पाल पंवार (उत्तर प्रदेश पुलिस) – कानून व्यवस्था एवं जनसेवा में योगदान हेतु
सिद्धि कोचर गर्ग – जल संरक्षण, पर्यावरण एवं वन संरक्षण के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए (जिन्हें इस क्षेत्र में कार्य हेतु सरकारी स्तर पर पूर्व में कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं)
शिव कुमार (CRH कर्मचारी) – ईमानदारी का परिचय देते हुए संस्था से संबंधित बिजली चोरी का समय रहते पर्दाफाश करने हेतु
इन सभी को डॉ. हरप्रीत सिंह कोचर (निदेशक, CRH) एवं परमपूज्य स्वामी चक्रपाणि जी महाराज द्वारा शाल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. हरप्रीत सिंह कोचर की पूज्य माता श्री आदर्श मोहन कौर को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। गुरुदेव परमपूज्य स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने उन्हें मिष्ठान खिलाकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं तथा उपस्थित सभी लोगों को इस राष्ट्रीय पर्व की बधाई दी।
अपने संबोधन में स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने कहा कि ईमानदारी, कर्तव्य और राष्ट्रभक्ति ही सच्चे गणतंत्र की आत्मा हैं तथा देश की सेवा अपने कर्तव्य को निष्ठा और ईमानदारी से निभाकर भी की जाती है।
इसी अवसर पर परमपूज्य स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने CRH के सभी निष्ठावान कर्मचारियों एवं उपस्थित जनसमूह को सामूहिक शपथ दिलाई। शपथ के माध्यम से सभी ने देशभक्ति की भावना के साथ अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने, कार्यस्थल पर सत्य, अनुशासन, सेवा एवं मानवीय संवेदना को सर्वोपरि रखने, किसी भी गलत कार्य का न स्वयं करने और न करने देने तथा इस संकल्प के साथ कार्य करने का वचन लिया कि — “CRH ने ठाना है, हर रोगी को स्वस्थ बनाना है।”
कार्यक्रम में तिरंगा महासभा के श्री विकास जैन तथा गौतम बुद्ध नगर के नव-नियुक्त जिला अध्यक्ष श्री रणवीर चौधरी के साथ श्री लोकेश प्रधान, श्री विनोद चंदेल, श्री राजाराम शाह जी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभक्ति नारों एवं जलपान के साथ हुआ।
कार्यक्रम का मूल संदेश रहा—
“CRH ने ठाना है — हर रोगी को स्वस्थ बनाना है।”

SPORTS : कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम न्यूजीलैंड चौथा टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग

0

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज अब अपने निर्णायक मोड़ पर है. टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है. अब उसकी नजर विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले चौथे टी20 मुकाबले को जीतकर अपनी मजबूत पकड़ और भी पुख्ता करने पर होगी. यह मैच 28 जनवरी 2026 को ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारत का दमदार प्रदर्शन

तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली थी. उस मैच में भारत की जीत पूरी तरह एकतरफा रही. लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 20 गेंदों में नाबाद 68 रन की विस्फोटक पारी खेली, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 57 रन बनाए. दोनों के बीच हुई तेज साझेदारी ने मुकाबले को 10 ओवर के अंदर ही खत्म कर दिया. इस जीत के साथ भारत ने यह साफ कर दिया कि वह टी20 वर्ल्ड कप से पहले शानदार लय में है.

कहां और कब खेला जाएगा मैच?

भारत बनाम न्यूजीलैंड चौथा टी20 मुकाबला बुधवार, 28 जनवरी 2026 को विशाखापट्टनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

मैच और टॉस का समय

टॉस: शाम 6:30 बजे (IST)

मैच शुरू: शाम 7:00 बजे (IST)

लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग कहां देखें?

भारत में IND vs NZ चौथे टी20 मैच का सीधा प्रसारण Star Sports Network पर किया जाएगा. वहीं, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. मोबाइल और स्मार्ट टीवी यूजर्स आसानी से मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.

संभावित प्लेइंग 11

भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

न्यूजीलैंड: टिम सीफर्ट, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी

टीम इंडिया जहां इस मैच में भी जीत के इरादे से उतरेगी, वहीं न्यूजीलैंड सम्मान बचाने के लिए पूरी ताकत झोंकने की कोशिश करेगा.

HEALTH : क्या आप भी टॉयलेट में यूज करते हैं फोन? तुरंत बदल लें आदत वरना शरीर बन जाएगा बीमारियों का घर

0

हाई टेक्नोलॉजी की दुनिया में लोगों के लिए मोबाइल से पांच मिनट भी दूर रह पाना मुश्किल होता जा रहा है. रील देखने और सोशल मीडिया पर वक्त बिताने की लत इतनी ज्यादा लग चुकी है कि लोग टॉयलेट में भी मोबाइल अपने साथ लेकर जाते हैं और जरूरत से ज्यादा समय वहीं बिता देते हैं. क्या आप जानते हैं कि टॉयलेट में मोबाइल का इस्तेमाल आपकी सेहत को कितनी बुरी तरह प्रभावित करता है?

रिसर्च में सामने आई यह बात

टॉयलेट में मोबाइल का इस्तेमाल करने की बढ़ती आदत पर कई रिसर्च हो चुकी हैं, जिसमें ये साफ पाया गया कि ऐसा करने वाले लोगों में पाचन की परेशानी और पाइल्स की समस्या ज्यादा देखी गई है. टॉयलेट सीट पर समय से अधिक समय तक बैठे रहने से रेक्टम पर असर पड़ता है, जिसकी वजह से पाइल्स होने की आशंका बाकी लोगों की तुलना में ज्यादा बढ़ जाती है. इसके अलावा पेट पर पड़ने वाले दबाव की वजह से पाचन शक्ति पर असर पड़ता है और इससे कब्ज की समस्या बढ़ सकती है.

मांसपेशियों और हड्डियों पर भी पड़ता है असर

टॉयलेट में मोबाइल का इस्तेमाल करने की आदत से मांसपेशियों और हड्डियों पर भी असहनीय दबाव पड़ता है. मोबाइल को लगातार देखने के लिए गर्दन और कंधों पर बोझ बढ़ता है और मांसपेशियों में दर्द और जकड़न बढ़ जाती है. इससे रीढ़ की हड्डी भी प्रभावित होती है. अगर किसी को पहले से ही स्पाइनल कॉर्ड से जुड़ी परेशानी है तो उन्हें ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए.

सर्वाइकल होने का भी बढ़ता है खतरा

मोबाइल चलाने की खराब आदत की वजह से सर्वाइकल का रिस्क होने का खतरा रहता है. टॉयलेट में लंबे समय तक एक ही पोस्चर में बैठने की वजह से सिर और गर्दन के ऊपरी हिस्से पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है. कभी-कभी इससे तेज सिरदर्द और गर्दन में दर्द की परेशानी भी हो सकती है.

पेट भी नहीं हो पाता है साफ

इसके अलावा मोबाइल को टॉयलेट में ले जाने से उस पर खतरनाक बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं. जितनी बार मोबाइल को पकड़ेंगे, उतनी ही बार हाथ धोना जरूरी होगा. यही वजह है कि टॉयलेट में मोबाइल के इस्तेमाल से परहेज करना चाहिए. टॉयलेट में मोबाइल का इस्तेमाल करने से पेट पूरी तरह साफ भी नहीं होता है और मेंटल प्रेशर बढ़ता है. शरीर जब विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है, तब दिमाग का इस क्रिया में बड़ा योगदान होता है. दिमाग से सिग्नल मिलने के बाद ही शरीर के बाकी अंग अपने काम करते हैं. ऐसे में जब दिमाग मोबाइल चलाने में बिजी होगा तो विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने की प्रक्रिया पूरी तरह से नहीं हो पाती है और पेट में बची गंदगी शरीर को धीरे-धीरे बीमार करने लगती है.

BOLLYWOOD : रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज? यहां जानें पूरी डिटेल

0

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म थिएटर में दो महीने पूरे करने वाली है और दिलचस्प बात ये है कि तमाम  नई रिलीज़ फिल्मों से मुकाबले के बावजूद ये अब भी बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है और 8वें वीकेंड पर भी इसने एक करोड़ से ज्यादा की कमाई कर हैरान कर दिया है. वहीं  ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी लगातार अच्छी परफॉर्मेंस का श्रेय दर्शकों की लगातार दिलचस्पी और इसकी स्टार कास्ट को जाता है, जिसमें संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन भी शामिल हैं. इन सबके बीच अब ये ओटीटी पर भी रिलीज होने वाली है. जानते हैं ये फिल्म किस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज होगी?

‘धुरंधर’ ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज?
थिएटर में दो महीने पूरे करने जा रही धुरंधर अब भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. इन सबके बीच फैंस इसकी ओटीटी रिलीज का इंतजार भी कर रहे हैं. ऐसे में गुड न्यूज ये है कि ये ब्लॉकबस्टर फिल्म जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही है. ओटीटी प्ले की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘धुरंधर’ जल्द ही ऑनलाइन प्रीमियर होने वाली है. रणवीर सिंह स्टारर यह थ्रिलर 30 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने की उम्मीद है, जिससे दर्शक घर बैठे इस शानदार स्पाई ड्रामा को फिर से देख सकेंगे. ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि फिल्म निर्माताओं ने जानबूझकर डिजिटल रिलीज़ में देरी की ताकि फिल्म थिएटर में अपने परफॉर्मेंस से ज़्यादा से ज़्यादा फायदा उठा सके.व

 रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के बारे में और जानें
‘धुरंधर’ को लेकर हुई डिजिटल डील ने फिल्म ट्रेड में भी काफी हलचल मचा दी है।.सैकनिल्क के अनुसार, मेकर्स ने अब तक की किसी भी हिंदी फिल्म के लिए सबसे महंगी OTT डील में से एक हासिल की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने ‘धुरंधर’ और इसके आने वाले सीक्वल ‘धुरंधर 2’ (जो 2026 में रिलीज़ होगी) के स्ट्रीमिंग राइट्स लगभग 130 करोड़ रुपये की एक कंबाइंड डील के तहत खरीदे हैं. इस डील को रणवीर सिंह के करियर में एक बड़ा मील का पत्थर माना जा रहा है, जो बॉक्स ऑफिस पर उनकी पकड़ और डिजिटल स्पेस में बढ़ते प्रभाव को और मजबूत करता है.

‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस बीच, बॉक्स ऑफिस पर, ‘धुरंधर’ के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अपने 52वें दिन यानी 8वें संडे को सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक 1.35 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ इस फिल्म की 52 दिनों की कुल कमाई अब भारत में 833.4 करोड़ रुपये हो गई है. 

SPORTS : न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने जीती टी-20 सीरीज तो क्यों पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन, जानिए किस बात का है डर

0

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बीती रात यानी 25 जनवरी को खेला गया. ये मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने 8 विकेट से अपने नाम किया. गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल को जीतकर भारतीय टीम ने इस सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 153 रन बना पाई. इसके जवाब में, टीम इंडिया ने सिर्फ 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 155 बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारतीय टीम के इस रन चेज को देखकर पूरी क्रिकेट जगत हैरान हो गई है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पाकिस्तान के एक रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है.

भारत की जीत से पाकिस्तान की क्यों बढ़ी टेंशन?
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज को 3-0 से जीत लिया है. इस सीरीज को जीतते ही भारत ने पाकिस्तान के ऐसे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, जिसे पिछले 8 साल से कोई भी फुल मेंबर देश नहीं तोड़ पाया है. ये रिकॉर्ड फुल मेंबर देश द्वारा लगातार सबसे ज्यादा टी20 सीरीज जीतने का है. पाकिस्तान टीम ने ये कारनामा साल 2016 से 2018 के बीच कुल 11 टी20 सीरीज जीतकर किया था. इसके बाद अब टीम इंडिया ने साल 2024 से अब तक 11वीं टी20 सीरीज लगातार जीतकर पाकिस्तान की बराबरी कर ली है. ऐसे में भारत अगली सीरीज जीतते ही पाकिस्तानी टीम के रिकॉर्ड तो तोड़ देगी.

टी20 इंटरनेशनल सीरीज लगातार सबसे ज्यादा जीतने वाली टीम (फुल मेंबर टीम)
भारत (2024 – वर्तमान) – 11 सीरीज 
पाकिस्तान (2016-18) – 11 सीरीज
भारत (2017-18) – 7 सीरीज
भारत (2019-21) – 6 सीरीज

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत ने दिखाई कमाल की फॉर्म
भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होगा. इस बड़े टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम ने कमाल की फॉर्म दिखाई है. टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीनों मुकाबले में एक चैंपियन टीम की तरह खेली है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को खेलेगी, जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 15 फरवरी को खेला जाएगा.

- Advertisement -

News of the Day