पहलगाम आतंकी हमले के बीच भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. पाक एक्टर फवाद खान की बॉलीवुड कमबैक फिल्म अबीर गुलाल अब भारत में रिलीज नहीं होगी। पहगाम आतंकी हमले के बीच पाक एक्टर फवाद खान की अपकमिंग फिल्म अबीर गुलाल का काफी विरोध हो रहा था . सोशल मीडिया पर लोग फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे थे. वहीं अब सरकार ने इसे लेकर बड़ा फैसला लिया है. जिसके मुताबिक फिल्म अब भारत में रिलीज नहीं होगी.

बता दें कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान अभिनीत फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा.
बता दें कि आरती एस बागड़ी द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी अबीर गुलाल 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. हालांकि, मंगलवार को पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत और कई अन्य नागरिकों के घायल होने वाले दिल दहला देन वाली घटना के बाद लोगो के एक सेक्शन ने सोशल मीडिया पर फिल्म के बायकॉट की मांग की है., एक ट्वीट में कहा गया, “अबीर गुलाल को भारत के किसी भी थिएटर में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा.”
इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी फवाद खान की फिल्म का विरोध किया था. बता दें फवाद खान अबीर गुलाल से पहले कपूर एंड संस, ऐ दिल है मुश्किल, खूबसूरत जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. उरी में हुए अटैक के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों को इंडिया में बैन कर दिया गया था.


