NATIONAL : हरियाणा के पानीपत में पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, भेज रहा था खुफिया जानकारी

0
69

हरियाणा के पानीपत में एक निजी सुरक्षा गार्ड नौमान इलाही को पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी है. यह गिरफ्तारी भारत-पाक तनाव के बीच हुई है, जब दोनों देशों ने हाल ही में सैन्य कार्रवाई रोकने का समझौता किया है.

हरियाणा पुलिस ने पानीपत जिले से एक संदिग्ध जासूस को गिरफ्तार किया है, जो कथित रूप से पाकिस्तान में कुछ लोगों को संवेदनशील जानकारी भेज रहा था. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए युवक का नाम नौमान इलाही (24 वर्ष) है, जो उत्तर प्रदेश के कैराना का रहने वाला है और पानीपत में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था.

करनाल के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने बताया कि इलाही पाकिस्तान में कुछ लोगों के संपर्क में था और उन्हें महत्वपूर्ण जानकारियां पहुंचा रहा था. पुनिया ने बताया, ‘हमने उसके मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है. वह किन-किन लोगों के संपर्क में था, इसका पता लगाया जा रहा है.’

गौरतलब है कि पिछले दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव चरम पर पहुंच गया था. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे. इसके जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की थी.
इसके बाद दोनों देशों ने 10 मई को एक आपसी समझौते के तहत सभी सैन्य गतिविधियां—जमीन, हवा और समुद्र—पर रोक लगाने का निर्णय लिया. यह फैसला तब लिया गया जब चार दिनों तक ड्रोन और मिसाइल हमलों का सिलसिला चला था.

इससे पहले पंजाब पुलिस ने भी दो लोगों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिनमें एक महिला भी शामिल थी. इन दोनों पर दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात एक अधिकारी के लिए जासूसी करने का आरोप है. हरियाणा पुलिस अब इलाही के संपर्कों और उसके द्वारा दी गई जानकारी की गहन जांच कर रही है.

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक गांव में दो संदिग्ध व्यक्तियों की मौजूदगी की सूचना मिली. इसके बाद सुरक्षा बलों ने घघवाल और उसके आसपास के इलाकों में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.पुलिस के अनुसार, एक स्थानीय महिला ने बताया कि दो लोग सेना की वर्दी में उसके घर आए थे और पानी मांगा. पानी पीने के बाद उन्होंने यह कहकर घर छोड़ा कि वे अपने ‘कैम्प’ लौट रहे हैं. महिला को उनकी हरकतें संदिग्ध लगीं, जिससे सतर्क होकर उसने तुरंत पुलिस को जानकारी दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here