WORLD : बौखलाए पाकिस्तान की करतूत! जम्मू-कश्मीर में मिसाइल-ड्रोन से हमले की कोशिश, यहां था टारगेट

0
66

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भा पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. आतंकी ठिकानों पर हुई कार्रवाई के बाद एक बार फिर पाक ने अपने नापाक इरादों को अंजाम देने की कोशिश की.

आतंकियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान पूरी तरह बौखला गया है. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पहले ही ये साफ कर दिया गया था कि ये कार्रवाई पाकिस्तान की सेना के खिलाफ नहीं बल्कि आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए की गई थी. आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान इस कार्रवाई के बाद इतना हिल गया है कि अब उसने भारत में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की हिमाकत कर दी. भारत ने भी इसका माकूल जवाब दिया है.

7-8 मई की रात पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के अवंतिपुरा, जम्मू और श्रीनगर में सैन्य ठिकानों ड्रोन और मिसाइल के जरिए टारगेट करने की कोशिश की. हालांकि पड़ोसी मुल्क की ये कोशिश नाकाम साबित हुई और उनके ड्रोन और मिसाइल को नष्ट कर दिया गया. इंटीग्रेटेड काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम के आगे पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल टिक नहीं पाए.

जो ड्रोन और मिसाइल भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाए जाने के इरादे से आए थे अब वो मिट्टी में मिल चुके हैं. उनके मलबे अलग-अलग जगहों से इकट्ठे किए गए हैं.

पाकिस्तान की बौखलाहट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने एलओसी पर भारी गोलीबारी की है. कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, उरी, मेंढर और राजौरी सेक्टर वो इलाके हैं जहां पाकिस्तान ने बड़े पैमाने पर मोर्टार दाते हैं. पाकिस्तान की इस गोलीबारी में 16 निर्दोष लोगों की जान चली गई है. पाक की तरफ से की गई फायरिंग में जान गंवाने वाले 16 लोगों में तीन महिलाएं और पांच बच्चे भी शामिल हैं. यहां भी पाकिस्तानी फायरिंग को भारत की तरफ से माकूल जवाब दिया गया है.

गौरतलब है कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. 22 अप्रैल को पहलगा में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए इस ऑपरेशन में कई आतंकी मारे गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here