ENTERTAINMENT : मां श्वेता तिवारी से लगातार तुलना किए जाने पर बोलीं पलक तिवारी

0
68

टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी काफी फेमस हैं. पलक ने कई म्यूजिक एल्बम के बाद सलमान खान स्टारर किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में एंट्री की थी. फिल्म में पलक की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. वे सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. वहीं अब पलक तिवारी ने हाल ही में अपनी मां श्वेता तिवारी से लगातार तुलना किए जाने के बारे में बात की है.

मां श्वेता से तुलना किए जाने पर क्या बोलीं पलक तिवारी? 
आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में  पलक ने अपनी माँ श्वेता से लगातार तुलना किए जाने पर बात की और कहा कि उन्हें लगता है कि उनकी मां के दशकों लंबे करियर और सफलता को देखते हुए उनके साथ तुलना करना अनफेयर है. पलक ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. अगर कुछ है तो वह यह कि मेरी मां को ही प्रतिक्रिया देनी चाहिए. उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है, उसके बाद उनकी तुलना उनकी आधी उम्र के किसी से की जाए – यह फेयर नहीं है. मैं रियलिटी में बहुत खुश हूं. मुझे नहीं लगता है कि मैं उनकी तरह दिखती हूं, लेकिन मेरा सपना है कि एक दिन मैं खुद को उनके जैसा बना सकूं. अगर मैं लोगों से थोड़ा भी जुड़ पाई, जितना उन्होंने किया, तो मैं खुद को सफल मानूंगी.

रोमियो एस 3 को लेकर पलक ने क्या कहा? 
पलक ने गुड्डू धनोआ द्वारा निर्देशित अपने लेटेस्ट प्रोजेक्ट रोमियो एस 3 के बारे में भी बात की. एक्शन ड्रामा को शूटिंग के दौरान उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा, इस बारे में पूछे जाने पर पलक ने बताया, “मुझे लगता है कि यह काफी क्लियर है, यह मेरे लिए एक बड़ा मोमेंट था. यह मेरी पहली फिल्म थी, कैमरे के सामने मेरा पहला अभिनय था. मैं हर चीज के लिए बिल्कुल नई थी. गुड्डू सर ने मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने का जो मौका दिया, वह बहुत मायने रखता है. ऐसा लगा कि मुझे इसे अपना सब कुछ देना है. उन्होंने इतने बड़े सितारों के साथ काम किया है और एक निर्देशक के रूप में उनका बहुत सम्मान है. उनके साथ जुड़ना ही एक रिस्पेर्ट की बात थी और एक्शन फिल्में हमेशा मजेदार होती हैं. लोग उन्हें पसंद करते हैं. यह मेरे लिए एक एक्साइटिंग लॉन्च था.”

पलक तिवारी की रोमियो एस 3 कब होगी रिलीज? 
बता दें कि पलक रोमियो एस 3 में एक जर्नलिस्ट की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जिसमें वह ठाकुर अनूप सिंह के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती दिखेंगी. यह फिल्म 16 मई को रिलीज होने वाली है. पलक की आखिरी रिलीज हॉरर कॉमेडी द भूतनी थी, जिसमें संजय दत्त, मौनी रॉय और सनी सिंह भी थे. यह फिल्म 1 मई को रिलीज हुई थी. हालांकि ये बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here