BUSINESS : Hyundai इंडिया के नए ब्रांड एंबैसडर बने पंकज त्रिपाठी, क्या शाहरुख की जगह करेंगे रिप्लेस

0
65

साल 1998 से ही बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इसके ब्रांड एंबेसडर रहे हैं. पंकज त्रिपाठी इस कंपनी के ब्रांड एबेस्डर बनने के बाद कहा कि उनका इसक कंपनी के साथ निजी रिश्ता रहा है.

ओटीटी की दुनिया से अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर पंकज त्रिपाठी अब आपको आने वाले दिनों में हुंडई कार का प्रचार करते हुए नजर जाएंगे. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने पंकज त्रिपाठी को नया ब्रांड एंबैस्डर नियुक्त किया है. शुक्रवार को कंपनी की तरफ से इसका ऐलान करते हुए कहा गया कि उनकी सादगी वाली छवि और लोगों की के संपर्क करने की मजबूत क्षमता की वजह से वे देश में हुंडई की छवि को ज्यादा बेहतर तरीके से लोगों के बीच रख पाएंगे.

गौरतलब है कि भारतीय बाजार में हुंडई के काफी चाहने वाले हैं और काफी पंसद की जाती है. भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में हुंडई क्रेटा ने अपनी खास जगह बनाई हैसाल 1998 से ही बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इसके ब्रांड एंबेसडर रहे हैं. पंकज त्रिपाठी इस कंपनी के ब्रांड एबेस्डर बनने के बाद कहा कि उनका इसक कंपनी के साथ निजी रिश्ता रहा है. भारत में करीब 20 साल से हुंडई का सफर है और अब तक 37 लाख गाड़ियों के एक्सपोर्ट के साथ इसने 1 करोड़ 27 लाख गाड़ियों को बेची है.

हुंडई ने बयान में कहा कि कंपनी की तरफ से न सिर्फ गाड़ियां बनाई जाती है बल्कि ये लोगों को जिंदगी से भी जोडती है. ऐसे में कंपनी का विजन प्रोग्रेस फॉर ह्यूमेनिटी है, यानी इसका सीधा मतलब टेक्नोलॉजी के साथ लोगों की भावनाओं को महत्व देना है.हालांकि, पंकज त्रिपाठी को हुंडई का एंबेस्डर बनाए जाने के बाद अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि वे अब शाहरुखा खान का रिप्लेस करेंगे या फिर दोनों ही अलग-अलग जगहों पर कंपनी के लिए कैंपेन करते हुए दिखेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here