ENTERTAINMENT : सही सलामत बेटे के घर लौटने पर पवन कल्याण की रशियन पत्नी ने पूरी की मन्नत, तिरुमाला मंदिर में मुंडवाया सिर………….

0
70

साउथ के सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की रशियन पत्नी ने 8 साल के बेटे के सही सलामत लौटने की मन्नत मांगी थी. वहीं मन्नत पूरी होने के बाद उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया है.

अभिनेता और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर पवनोविच पिछले सप्ताह सिंगापुर में एक स्कूल में लगी आग में घायल हो गए थे. अभिनेता और उनके बेटे अब भारत वापस आ गए हैं. अपने बेटे के ठीक होकर लौटने के बाद, अभिनेता की पत्नी अन्ना लेज़्नेवा ने तिरुमाला मंदिर में मुंडन अनुष्ठान कराया. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

बच्चों को खरोंच भी लग जाए तो मां का कलेजा कांप उठता है और वे अपने लाडलों की सही सलामती के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती हैं. सुपरस्टार पवन कल्याण की रशियन पत्नी ने भी अपने लाडले के ठीक होने पर ऐसा कुछ किया कि हर कोई उनकी सराहना कर रहा है.

दरअसल पवन कल्याण और अन्ना के बेटे मार्क शंकर सिंगापुर में 8 अप्रैल को एक समर कैंप में गए हुए थे. लेकिन बदकिस्मती से वहां आग लग गई और इस दिल दहला देने वाली घटना में सुपरस्टार के बेटे के हाथ और पैर झुलस गए थे. हालांकि अब मार्क पूरी तरह ठीक हैं. वहीं पवन कल्याण की पत्नी अन्ना ने आग में झुलसे अपने आठ साल के बेटे के ठीक होने की खुशी में अपना सिर मुंडवा लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here