ENTERTAINMENT : पवन सिंह के सॉन्ग ‘सईया मिलल लडिकइयां’ ने यूट्यूब पर उड़ाया गर्दा, नीलम गिरी की अदाओं पर फिदा हुए फैंस

0
72

पवन सिंह और नीलम गिरी के नए सॉन्ग ‘सईया मिलल लडिकइयां’ ने यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रखा है.गाने को रिलीज हुए महज कुछ दिन हुए हैं. लेकिन सॉन्ग को रिकॉर्डतोड़ व्यूज मिले हैं.

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का नया गाना ‘सईया मिलल लडिकइयां’ हाल ही में रिलीज हुई है. इस सॉन्ग में पवन सिंह के संग नीलम गिरी नजर आ रह हैं.पवन सिंह और नीलम गिरी के इस लेटेस्ट सॉन्ग ने यूट्यूब पर गर्दा काट रखा है. सॉन्ग में लोगों को नीलम गिरी का ग्लैमरस लुक और एक्सप्रेशन बेहद ही पसंद आ रहा है. वहीं पवन सिंह भी नीलम पर फिदा होते हुए नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर पवन और नीलम का ये गाना खूब ट्रेंड कर रहा है.पवन सिंह की बात करें तो वो अपने गानों और फिल्मों को लेकर हमेशा ही सुर्खियां बटोरते रहते हैं. पवन सिंह की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बजरंगी तो चर्चा में थी ही लेकिन उनके सॉन्ग ऑपरेशन सिंदूर ने भी रिलीज होते ही कई रिकॉर्ड तोड़े.

इसी बीच अब उनका नया म्यूजिक वीडियो सईया मलल लडिकइयां ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. भोजपुरी सेंसेशन कही जाने वाली नीलम गिरी ने अपनी अदाओं से इस गाने को और भी ज्यादा खास बना दिया है. गाने की शुरुआत में आप देखेंगे कि हाथ में बंदूक लिए पवन सिंह सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं, उसी दौरान नीलम डोली से उतरती हुई दिखाई देती हैं.

इस सॉन्ग को दोनों की शानदार केमिस्ट्री और डांस मूव्स ने और भी कमाल बना दिया है. गाने में नीलम को ब्लू और रेड साड़ी में देख सकते हैं. फैंस पवन सिंह और नीलम गिरी की जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं. ‘सईया मिलल लडिकइयां’ सॉन्ग को पवन सिंह और शिल्पी राज ने अपनी आवाज के जादू से सजाया है.

इस गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. गोल्डी जयसवाल ने गाने को डायरेक्ट किया है तो वहीं प्रियांशु सिंह ने इसे म्यूजिक दिया है. बता दें सनी सोनकर ने गाने की कोरियोग्राफी की है. उषा फिल्म्स यूट्यूब चैनल पर ‘सईया मिलल लडिकइयां’ सॉन्ग को रिलीज किया गया है. अभी तक इस सॉन्ग को 3 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here