कश्मीर में पंपों पर पेट्रोल की कमी देखी जा रही है, क्योंकि भूस्खलन और बाढ़ के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे टैंकरों का कुछ क्षेत्रों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है.कश्मीर घाटी में सोमवार (15 सितंबर) को पेट्रोल की किल्लत की शिकायतें मिली. कई पंप पर नो पेट्रोल के नोटिस लगाए गए हैं. दरअसल, भारी बारिश की वजह से नेशनल हाईवे बंद होने के कारण गाड़ियों की आवाजाही में दिक्कत आने से पेट्रोल का स्टॉक खत्म हुआ है.
श्रीनगर के एक पेट्रोल पंप पर बाइक सवार ने कहा कि बडगाम से लेकर यहां तक मुझे कोई भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं मिला. मुजे समस्या का सामना करना पड़ा, जल्द से जल्द सरकार प्रबंध करे. ताकि गरीब आदमी को परेशानी नहीं उठानी पड़े. वहीं पेट्रोल पंप कर्मचारी ने बताया कि नेशनल हाईवे बहुत खराब हो गया है. इसलिए गाड़ियां नहीं आ पा रही है. पेट्रोल का स्टॉक खत्म हो गया है. डीजल है. जल्द ही पेट्रोल भी आ जाएगा.

डिविजनल कमिश्नर अंशुल गर्ग ने कहा कि पेट्रोल को छोड़कर डीजल और एलपीजी का पर्याप्त स्टॉक है और इसे 2 दिनों के भीतर फिर से भर दिया जाएगा.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश हुई. इसकी वजह से कई इलाकों में भूस्खलन हुआ. जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे 9 दिनों तक बंद रहने के बाद 10 सितंबर को ट्रैफिक के लिए खोला गया. बारिश की वजह से हाईवे को काफी नुकसान पहुंचा है. इसे ठीक करने का काम जारी है. अधिकारियों के मुताबिक, जम्म-कश्मीर में बाढ़ और भूस्खलन से लगभग 12,000 किलोमीटर सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं.
भारी बारिश की वजह से 26 अगस्त से ही वैष्णो देवी यात्रा स्थगित है. 26 अगस्त को अर्धकुंवारी में भूस्खलन से 35 लोगों की मौत हो गई थी. इसी के बाद यात्रा स्थगित कर दी गई.


