Palwal Accident: दुर्घटनाग्रस्त टैंकर से पिकअप गाड़ी की टक्कर, 1 की मौत, 2 घायल,

0
121

शहर के चांदहट थाना क्षेत्र में धुंध के कारण पहले से दुर्घटना ग्रस्त खड़े टैंकर से पिकअप गाड़ी टकरा गई। इस टक्कर में पिकअप गाड़ी में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और चालक सहित 3 लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया है। उधर, हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार बीती शाम करीब 5 बजे पिकअप गाड़ी में सवार होकर केजीपी के रास्ते सवाई माधोपुर जा रहे थे। तभी पलवल के निकट जब पहुंचे तो इनकी पिकअप गाड़ी धुंध के कारण दुर्घटनाग्रस्त टैंकर से टकरा गई। इस टक्कर से पिकअप चालक इसरार, सवार तालिब और मुजस्सिर घायल हो गए और इरशाद नाम के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

बता दें पिकअप सवार लोग मूल रूप से सहारनपुर गांव के रहने वाले हैं। घायलों को उपचार के लिए पलवल के जिला अस्पताल लाया गया। वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here