प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंचे। पोर्ट लुईस एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम, उप प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, नेशनल असेंबली के स्पीकर, विपक्ष के नेता और अन्य शीर्ष नेता भी इस स्वागत कार्यक्रम में मौजूद थे। पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और पीएम नवीन रामगुलाम ने उन्हें माला पहनाकर गले लगाकर स्वागत किया।

प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर लगभग 200 गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति थी जिनमें सांसद, विधायक, राजनयिक और धार्मिक नेता शामिल थे। पीएम मोदी की यह यात्रा मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए हो रही है। इसके साथ ही वह मॉरीशस के नेताओं के साथ बैठक करेंगे और द्वीपीय देश में कई परियोजनाओं पर चर्चा करेंगे।
अपने स्वागत के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “मॉरीशस पहुंच चुका हूं। मुझे प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम का एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं। यह यात्रा एक मूल्यवान मित्र से मिलने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने का शानदार अवसर है। आज मैं राष्ट्रपति धरम गोखूल और प्रधानमंत्री रामगुलाम से मिलूंगा और सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करूंगा।”


