दिल्ली के भारत मंडपम में नीति आयोग की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बैठक में 2047 तक विकसित भारत बनाने की योजनाओं पर चर्चा हुई. विपक्षी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ सौहार्दपूर्ण बातचीत भी हुई, जिससे देश के विकास के लिए एकजुटता का संदेश मिला. तस्वीरों में देखें विपक्षी मुख्यमंत्रियों संग पीएम मोदी की चाय पर चर्चा.

दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आज नीति आयोग की एक अहम बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में यह बैठक आयोजित की गई, जिसमें 2047 तक विकसित भारत की योजनाओं पर चर्चा की गई. इस मीटिंग में विपक्षी पार्टियों के मुख्यमंत्रियों ने भी शिरकत की थी, जिनके साथ पीएम मोदी चाय पर चर्चा करते नजर आए.
भारत मंडपम में नीति आयोग की मीटिंग के दैरान प्रधानमंत्री मोदी से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और मेघालय के मुख्यमंत्री कोर्नाड संगमा समेत तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, और आंध्र प्रदेस के सीएम चंद्रबाबू नायडू से भी मुलाकात की. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी किस गर्मजोशी से विपक्षी मुख्यमंत्रियों से मिल रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अन्य तस्वीर में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से मिलते नजर आए. चंद्रबाबू नायडू की पार्टी आंध्र प्रदेश में बीजेपी की सहयोगी है, और हाल के दिनों में भाषा विवाद पर एमके स्टालिन और उनके बीच बातचीत भी चल रही थी.


