कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया, पूर्व पार्षद सुखमीत डिप्टी और व्यापारी टिंकू हत्याकांड मामले में आरोपी गैंगस्टर पुनीत और नरिंदर लल्ली का रिमांड खत्म हो गया। इसके बाद पुलिस उन्हें कोर्ट में लेकर आई है और नंगल अंबिया मर्डर केस में पूछताछ के लिए पुलिस उनका रिमांड हासिल करेंगी।

आपको बता दें कि एक साल में 3 मर्डर करने वाले आरोपियों को अमृतसर पुलिस गिरफ्तार किया था। इसके बाद जालंधर थाना 2 की पुलिस उन्हें 8 फरवरी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी और उन्हें 3 दिन के रिमांड पर लिया था। यह 3 दिन का रिमांड आज खत्म हो गया है। इसके बाद पुलिस उन्हें आज कोर्ट में पेश कर फिर रिमांड हासिल करने की कोशिश करेंगी।


