UP : गाजियाबाद में नाबालिग लड़की से पिटाई के मामले में उलझी पुलिस, सहेली के पति के साथ इस पर भी आरोप

0
73

गाजियाबाद में नाबालिग से पिटाई मामले पुलिस पूरी तरह उलझ गई है. लड़की ने पहले अपनी सहेली के पति के खिलाफ केस दर्ज कराया था, अब वह अपने बयान से बदल गई है.

गाजियाबाद में 9 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. बेशक यह वीडियो 9 सेकंड का है लेकिन समाज पर, इंसानियत पर और सच्चाई पर सवाल खड़े कर रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक गुस्से में एक नाबालिग पर डंडे बरसा रहा है. किसी ने वीडियो भी बनाया, कुछ लोग खड़े भी थे, कुछ बाइक पर भी थे. लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई जो लड़के को जाकर रोक सके. इस मामले में लड़की ने एफआईआर कराई थी कि उसकी सहेली से झगड़ा हुआ और सहेली के पति ने उसको पीटा.

मगर अब लड़की अपने बयान से बदल गई है. लड़की के मुताबिक उस को एक रिसेप्शन की नौकरी के लिए बुलाया गया लेकिन फिर डेटिंग एप के गंदे धंधे में धकेल दिया. विरोध करने पर हुक्का मालिकों ने उसके साथ मारपीट की. किशोरी के मुताबिक पुलिस ने अपनी मर्जी से तहरीर ली और मुकदमा लिखा.

गाजियाबाद में किशोरी जो अपनी उम्र 17 वर्ष बता रही है वह मीडिया के सामने आई. उसके मुताबिक गाजियाबाद के थाना कवि नगर के पास इलाके आरडीसी में उसको रिसेप्शनिस्ट की जॉब के लिए बुलाया गया. उसको डेटिंग एप के गंदे धंधे में धकेल दिया जब. उसने इसका विरोध किया तो हुक्का बार संचालकों ने उसके साथ मारपीट की. यह पूरा मामला 26 जून का है. इसके बाद 29 जून को 9 सेकंड का वीडियो वायरल हुआ. जिसमें दिख रहा है कि एक युवक युवती की पिटाई कर रहा है. पुलिस ने भी इस वीडियो को सही माना है.

एसीपी कवि नगर भास्कर वर्मा ने बताया कि पीड़िता अपनी दो सहेलियों के साथ आरडीसी क्षेत्र में घूम रही थी. इसी दौरान उस की जान पहचान वाली एक महिला से उसका झगड़ा हो गया. जिस महिला से झगड़ा हुआ उसने अपने पति हर्ष को बुला लिया. हर्ष ने पीड़िता के साथ मारपीट की. मुकदमा लिखकर हर्ष को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. वही अब युवती यह कह रही है कि पुलिस ने मन माफिक एफआईआर लिखी. वहीं हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने कहा कि यह मामला जिहाद का है जितने नाम युवती बता रही है सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए. हिंदू रक्षा दल के लोगों ने कवि नगर थाने पर आज प्रदर्शन भी किया.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here