Chamba: पुलिस को नाकाबंदी पर मिली सफलता, चरस के साथ 2 युवक गिरफ्तार

0
84

चम्बा जिला के भटियात क्षेत्र में पुलिस ने 2 युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 94 ग्राम चरस बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी बनीखेत के एक पुलिस दल ने गांव कैहल के समीप दडूई नाला में नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान 2 युवक वहां से गुजर रहे थे। पुलिस ने जब युवकों को रोका तो वे दोनों थोड़ा घबरा गए।

पुलिस ने उनकी संदिग्ध हरकतों को देखते हुए जब उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से चरस बरामद हुई। पूछताछ में दोनों युवकों की पहचान रोहित कुमार व गौरव ठाकुर निवासी मेल तहसील भटियात जिला चम्बा के रूप में हुई है। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना डल्हौजी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी डल्हौजी जगवीर सिंह ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here