NATIONAL : बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड अटैक केस में पुलिस को सफलता, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

0
108

पुलिस के मुताबिक आरोपी सैदुल अमीन ने सात और आठ अप्रैल की दरमियानी रात को बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया था. अब उसे दिल्ली से पकड़ लिया है.

बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड अटैक मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जालंधर पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस की मदद से मुख्य आरोपी सैदुल अमीन को दिल्ली से गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी सैदुल अमीन ने सात और आठ अप्रैल की दरमियानी रात को बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया था. घटना के मात्र 12 घंटे के भीतर, मुख्य आरोपी को रसद सहायता प्रदान करने वाले दो स्थानीय सहयोगियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.पुलिस ने बताया कि हमले से जुड़े संचालकों, वित्तीय समर्थकों और संभावित विदेशी कनेक्शनों का पता लगाने के लिए आगे की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. पंजाब पुलिस संगठित अपराध को खत्म करने और पूरे राज्य में शांति और सद्भाव सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here