NATIONAL : देहरादून में सत्यापन अभियान में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 451 चालान के साथ 115 संदिग्धों से पूछताछ

0
78

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही उत्तराखंड के जिलों में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है, जिन लोगों का सत्यापन नहीं हुआ है, उनके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

उत्तराखंड के कई जिलों में ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है. इसी क्रम में देहरादून में शहर से लेकर गांव तक व्यापक सत्यापन अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस ने 2117 लोगों का सत्यापन किया. इस दौरान 451 लोगों के खिलाफ किराएदार, नौकरों और मजदूरों का सत्यापन न कराने पर चालान किया गया. वहीं, 115 संदिग्धों को थाने और चौकी लाकर पूछताछ की गई.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार की ओर से सभी जिलों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए थे. इसी के तहत जिलेभर में पुलिस बल को सक्रिय किया गया और अर्धसैनिक बलों की मदद से संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त भी की गई. सत्यापन अभियान के दौरान जिन लोगों ने नियमों का पालन नहीं किया, उनके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.

पुलिस ने अभियान के दौरान 83 पुलिस एक्ट के तहत 316 चालान कर 31 लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना वसूला. वहीं, 81 पुलिस एक्ट में 135 चालान कर 33,750 रुपये का जुर्माना लगाया गया. इस सघन अभियान का मकसद संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाना और जनता में सुरक्षा की भावना बनाए रखना था.

एसएसपी ने बताया कि पुलिस की टीमों ने शहर के विभिन्न मोहल्लों, बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन और देहात क्षेत्र में घर-घर जाकर सत्यापन किया. जिन मकान मालिकों ने किराएदारों या काम पर रखे गए मजदूरों का पुलिस के पास सत्यापन नहीं कराया था, उन्हें नोटिस देकर कार्रवाई की गई. साथ ही, सभी नागरिकों से अपील की गई कि वे सुरक्षा के लिहाज से किराएदारों, नौकरों और मजदूरों का समय पर सत्यापन जरूर कराएं.

पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और सतर्कता बनाए रखने के लिए समय-समय पर इसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस हर समय अलर्ट मोड पर है. राज्य में रहने वाले सभी लोगों का सत्यापन किया जा रहा है. जिस किसी ने भी सत्यापन नहीं कराया है, उसके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here