कॉलोनीवासियों के अनुसार, मकान में बाहरी पुरुषों और महिलाओं का आना-जाना लगा रहता था. चूंकि किराएदार पुलिसकर्मी था, इसलिए कोई भी खुलकर विरोध नहीं कर पा रहा था.

मध्य प्रदेश के हरदा में मकान किराए पर लेकर दो पुलिसकर्मी गलत काम करवा रहे थे. आसपास के लोगों की शिकायत के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मकान में 3 पुरुषों के साथ 3 महिलाएं मिलीं. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने कोई अपराध दर्ज नहीं किया. लेकिन चरित्रहीनता के आरोप में दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया.
एएसपी आरडी प्रजापति ने बतया कि हरदा जिला मुख्यालय की गोपी कृष्ण कालोनी में पड़ोसियों ने एक मकान में अविध गतिविधिया संचालित होने की शिकायत की थी. सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो मकान के अंदर 3 महिलाएं और 3 पुरुष मिले. पुरुषों में एक आरक्षक है और एक पुलिसकर्मी वाहन चालक है. जबकि मौके से होमगार्ड का एक जवान भागने में कामयाब हो गया.
पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि पुलिसकर्मी राजेश भूमरकर किराए का मकान लेकर उसमें पिछले कुछ महीनों से संदिग्ध गतिविधियां संचालित करवा रहा था. कॉलोनीवालों ने बताया कि उस मकान में बाहरी महिलाओं और पुरुषों का आना-जाना लगा रहता था. किराएदार एक पुलिसकर्मी होने के कारण कोई विरोध नहीं कर पा रहा था.


