NATIONAL : कांग्रेस के ‘गायब’ पोस्टर पर सियासी घमासान तेज, BJP-JDU और चिराग पासवान ने किया पलटवार

0
72

कांग्रेस के ‘गायब’ पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि ये संवेदनशील मुद्दा है. ऐसे में अगर कांग्रेस राजनीति करेगी तो यह उचित नहीं है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सियासी घमासान तेज होने लगा है. इसी बीच कांग्रेस की तरफ से एक्स पर एक पोस्ट किया गया है जिसको लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है. कांग्रेस ने पोस्ट के साथ एक तस्वीर शेयर की है साथ ही लिखा है- “जिम्मेदारी के समय गायब.” कांग्रेस ने इस तस्वीर के जरिए कहीं न कहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टारगेट करने की कोशिश की है. हालांकि स्पष्ट शब्दों में नाम नहीं लिखा गया. इस पर एनडीए के नेताओं ने पलटवार किया है.

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कांग्रेस के ‘गायब’ पोस्टर पर कहा कि देश की जनता जानती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार कितनी सजगता से देश को चला रही है. स्वाभाविक है कि विपक्ष अपनी बात रखता रहेगा, लेकिन विपक्ष के नेता का ही देश के लोगों को अता-पता नहीं रहता.

कांग्रेस के ‘गायब’ पोस्टर पर जेडीयू नेता केसी त्यागी की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, “यह वक्त प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करने का नहीं है. यह वक्त पाकिस्तान के उन मंसूबों पर हमला करने का है जिन्होंने 26 निर्दोष लोगों की जान ली. मैं कांग्रेस पार्टी के इस पोस्ट की निंदा करता हूं.” बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कांग्रेस के ‘गायब’ पोस्ट पर कहा, “देश की जनता जानती है कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार कितनी सजगता से देश को चला रही है। स्वाभाविक है कि विपक्ष अपनी बात रखता रहेगा, लेकिन विपक्ष के नेता का ही देश के लोगों को अता-पता नहीं रहता।”

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “यह गलत है. यह संवेदनशील मुद्दा है. इसकी संवेदनशीलता को समझना विपक्ष की भी जिम्मेदारी है. कल जिस तरह जम्मू-कश्मीर विधानसभा में उमर अब्दुल्ला का बयान रहा, इसी तरह की गंभीरता की जरूरत है. ऐसे में अगर कांग्रेस पार्टी राजनीति करेगी तो यह उचित नहीं है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here