MP : मध्य प्रदेश BJP नेता नरेंद्र सलूजा के निधन से सियासी जगत में शोक, CM मोहन यादव समेत क्या बोले राजनेता

0
63

नरेंद्र सलूजा की गिनती एक समय में कमलनाथ के करीबियों में होती थी लेकिन बाद में उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला कर लिया था. मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा के आकस्मिक निधन से सियासी जगत में शोक की लहर है. जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक की वजह से उनकी जान गई है. वहीं इस दुख की खबर पर मुख्यमंत्री मोहनय यादव समेत बीजेपी और कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने इस खबर पर शोक प्रकट किया है.

नरेंद्र सलूजा के आकस्मिक निधन पर सीएम मोहन यादव ने दुख जाहिर करते हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता, प्रखर वक्ता, युवा साथी श्री नरेंद्र सलूजा जी के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत ही दुखद और स्तब्धकारी है. मृदुभाषिता, सरलता और सहजता उनके व्यक्तित्व का अभिन्न हिस्सा रहा, संगठन के प्रति उनका समर्पण सदैव याद किया जाएगा. मेरी संवेदनाएँ शोक-संतप्त परिवारजनों और समर्थकों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.”

वहीं नरेंद्र सलूजा के निधन की खबर पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स हैंडल पर लिखा, “भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा के असामयिक निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे. उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं है.”

वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी उनके निधन पर शोक जताया. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, “भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा जी के आकस्मिक निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति दें एवं उनके परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”

उनके अलावा मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने नरेंद्र सलूजा के निधन पर लिखा, “भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु से प्रार्थना है दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here