SPORTS : 2027 वर्ल्ड कप के विजेता की भविष्यवाणी, भारत या ऑस्ट्रेलिया नहीं, ये टीम पहली बार बनेगी विश्व चैंपियन

0
2255

2027 वनडे वर्ल्ड कप के आयोजन में अभी 2 साल बाकी हैं, लेकिन इंग्लैंड के दिग्गज माइकल वॉन की भविष्यवाणी ने सबको चौंका दिया है. उनका मानना है कि 2027 का वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका जीतने वाली है, एक ऐसी टीम जिसने कभी एकदिवसीय विश्व कप नहीं जीता है. दरअसल उनकी इस भविष्यवाणी का कारण दक्षिण अफ्रीका का हालिया प्रदर्शन है. दक्षिण अफ्रीकी टीम अभी इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वो 3 मैचों की ODI सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है.

माइकल वॉन अक्सर अजब-गजब भविष्यवाणियां करते रहते हैं. इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “मुझे लगता है कि 2027 का ODI वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका जीतेगी.” दक्षिण अफ्रीका ने पिछले महीनों में गजब का प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया, उससे पहले ट्राई सीरीज के फाइनल को जीतने से सिर्फ 3 रन दूर रह गई थी. अब उसने इंग्लैंड को उसी के घर में धो डाला है.

इंग्लैंड को उसी के घर में धोया
टेंबा बावुमा की कप्तानी में 27 साल बाद दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड की धरती पर कोई वनडे सीरीज जीती है. पहले वनडे मैच में इंग्लैंड की टीम मात्र 131 रनों पर सिमट गई थी, जवाब में अफ्रीकी टीम ने 7 विकेट से इस मैच को जीत लिया था. वहीं दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 330 रन बनाए, जो लॉर्ड्स मैदान पर वनडे मैचों में किसी विदेशी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है. अफ्रीका ने इस मैच को 5 रनों से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की.

पिछले दिनों विशेष रूप से मैथ्यू ब्रीत्जके ने क्रिकेट जगत का ध्यान खींचा है. वो दुनिया के ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने अपने वनडे करियर की पहली पांच पारियों में कम से कम 50 रन जरूर बनाए हों.

2027 वर्ल्ड कप की बात करें तो उसकी मेजबानी दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नमीबिया मिलकर करने वाले हैं. टूर्नामेंट में कुल 14 टीम भाग लेंगी, जिनके बीच 54 मैच खेले जाएंगे. दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे मेजबान होने के नाते पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं, लेकिन नमीबिया को क्वालीफायर टूर्नामेंट के सहारे अपना क्वालीफिकेशन सिद्ध करना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here