RAJASTHAN : जयपुर के SMS अस्पताल में प्रेग्नेंट महिला को चढ़ाया गया गलत खून! तबीयत बिगड़ने के बाद मौत

0
72

जयपुर के SMS अस्पताल में एक गर्भवती महिला की गलत खून चढ़ाने से मौत हो गई. परिवार का आरोप है कि A पॉजिटिव ब्लड ग्रुप बताकर B पॉजिटिव महिला को गलत खून चढ़ाया गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई.

राजस्थान के जयपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जयपुर के सवई मान सिंह अस्पताल में एक 23 साल की प्रेग्नेंट महिला की मौत हो गई है. आरोप है कि टोंक जिले की रहने वाली महिला मरीज को गलत खून चढ़ा दिया गया. महिला के परिवार वालों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया है, जिसके बाद से सनसनी फैल गई है.

चैना नाम की 23 वर्षीय महिला को 12 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसे गंभीर रूप से कम हीमोग्लोबिन लेवल, माइलरी ट्यूबरकुलोसिस और अन्य कई शिकायतें थीं. इसके बाद 19 मई को टेस्ट सैंपल के आधार पर अस्पताल के ब्लड बैंक में अप्लाई किया गया. इस सैंपल में कथित तौर पर महिला का ब्लड ग्रुप A पॉजिटिव था. अगले दिन उसे खून चढ़ाया गया.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बाद में नए सैंपल की जांच में पता चला कि महिला का ब्लड ग्रुप असल में B पॉजिटिव था, जिसके बाद हड़कंप मच गया. ब्लड ट्रांसफ्यूजन के बाद रिएक्शन रिपोर्ट में पता चला कि महिला को बुखार हो रहा है. उसमें ठंड लगने, हीमेटूरिया और तीव्र हृदयगति के लक्षणों मिले.

ट्रांसफ्यूजन प्रक्रिया में किसी भी तरह की चूक से इनकार करते हुए, इलाज करने वाली डॉक्टर स्वाति श्रीवास्तव ने कहा, “मैं उस समय छुट्टी पर थी. पूछताछ करने पर मुझे बताया गया कि मरीज ने ट्रांसफ्यूजन के दौरान रिएक्शन दिया था. वह पहले से ही माइलरी टीबी के कारण गंभीर रूप से बीमार थी और भ्रूण की मृत्यु के बाद उसे कई समस्याएं थीं.”

मृतक महिला के जीजा प्रेम प्रकाश ने कहा कि परिवार को गलत खून चढ़ाए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी. अस्पताल प्रशासन ने भी किसी भी अनुशासनात्मक कार्रवाई या जांच के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here