NATIONAL : यूपी के इस जिले से है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी निधि तिवारी का रिश्ता, यहां हुई है शादी

0
96

देवरिया जिले की बहू देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की निजी सचिव नियुक्त हुई है. डीओपीटी के आदेश से कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने निधि तिवारी की नियुक्ति को मंजूरी दी है. सरकार की तरफ से जारी आधिकारिक आदेश के मुताबिक, निधि तिवारी को तत्काल प्रभाव से यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. निधि वर्तमान में पीएमओ में डिप्टी सेक्रेटरी पद पर कार्ररत हैं.

2014 बैच की निधि तिवारी भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी हैं. वह वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के रूप में कार्यरत हैं. देवरिया जिले के गौरीबाजार कस्बा निवासी डॉक्टर सुशील जायसवाल से उनकी शादी हुई है.उनके इस उपलब्धि पर पूरे परिवार के व्यक्तियो सहित क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर किया.

निधि मूलरुप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी के महमूरगंज की रहने वाली है. उनकी शादी देवरिया जिले के गौरीबाजार कस्बा निवासी स्वर्गीय भगवान जायसवाल के छोटे पुत्र डॉक्टर सुशील जायसवाल से 2006 में हुई. पति सुशील भी एमबीबीएस एमडी डॉक्टर है, जो वाराणसी में तैनात है. शादी के बाद भी निधि तैयारी में जुटी रहीं. अपने मेहनत व दृढ़ संकल्प से निधि तिवारी ने सिविल सेवा परीक्षा 2013 में उत्तीर्ण किया था.

इस परीक्षा को पास करने से पहले वह वाराणसी में असिस्टेंट कमिश्नर (कॉमर्शियल टैक्स) के पद पर कार्यरत थीं. इस दौरान उन्होंने नौकरी के साथ-साथ सिविल सेवा की तैयारी जारी रखा. उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में 96वीं रैंक हासिल किया.आईएफएस निधि तिवारी प्रधानमंत्री मोदी की निजी सचिव बनने से पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थीं. इससे पहले वह विदेश मंत्रालय के डिस-आर्मामेंट एंड इंटरनेशनल सिक्योरिटी अफेयर्स डिवीजन में अंडर सेक्रेटरी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here