HIMACHAL : शिमला में निजी स्कूलों को बम की धमकी से मचा हड़कंप, करवाया गया खाली

0
93

स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद स्कूलों में हड़कंप मच गया. मेल के माध्यम से मिली धमकी के बाद बम डिस्पोजल टीम भेजी गई. तीन घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद कुछ नहीं मिला.हिमाचल प्रदेश के शिमला में निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद स्कूलों में हड़कंप मच गया. सुबह मेल के माध्यम से मिली धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई. मौके के बम डिस्पोजल टीम भेजी गई.कुछ स्कूलों में बच्चों को कक्षाओं से बाहर निकाला गया. बम निरोधक दस्ते ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इसके बाद तीन घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद कुछ नहीं मिला.

 

इस पूरे मामले में अब तक फिलहाल स्कूलों में किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. इसके बाद सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद बच्चों को कक्षाओं में भेज दिया गया है. सभी कक्षाएं सामान्य रूप से चल रही हैं. शिमला के प्रतिष्ठित निजी स्कूलों सेंट एडवर्ड, सीक्रेट हार्ट स्कूल, सरस्वती पैराडाइज स्कूल और शिमला पब्लिक स्कूल सहित अन्य निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली.

हिमाचल प्रदेश में इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश सचिवालय, हाई कोर्ट, जिला अदालतों को भी उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं. धमकियां मिलने के बाद सर्च में यहां भी कुछ नहीं मिला था. साथ ही सबसे हैरानी की बात है कि बार बार इस तरह की धमकियां मिलने के बाबजूद सुरक्षा एजेंसियां धमकी देने वालों तक नहीं पहुंच पाई हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here