PUNE : कूड़े के ढेर में मिले 6-7 नवजात शिशुओं के शव, प्लास्टिक के जार में थे बंद

0
101

महाराष्ट्र के पुणे जिले के दौंड कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां बोरावकेनगर क्षेत्र में एक कूड़े के ढेर में छह से सात नवजात शिशु के शव पाए जाने से हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

महाराष्ट्र के पुणे जिले के दौंड कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां दौंड शहर के निकट बोरावकेनगर क्षेत्र में एक कूड़े के ढेर में छह से सात नवजात शिशु के शव पाए गए हैं. बताया जाता है कि इन शिशुओं के अंगों को प्लास्टिक के जार में भरकर कूड़े में फेंक दिया गया था. इस घटना के बाद दौंड शहर और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इन नवजात शिशुओं को किस अस्पताल से फेंका गया है.

पुलिस ने बताया कि मंगलवार की सुबह जानकारी मिली कि दौंड शहर के पास बोरावकेनगर में प्राइम टाउन के पीछे कचरे के ढेर में नवजात शिशु और कुछ मानव शवों के अवशेष पाए गए. जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम भी पहुंच गई. जब पुलिस ने निरीक्षण किया तो छह से सात नवजात शिशु मिले. जिन्हें प्लास्टिक के जार में भरकर फेंका गया था.

मामले की गंभीरता को देखते हुए एक मेडिकल टीम को भी घटनास्थल बुलाया गया. फिलहाल मेडिकल टीम सभी शिशुओं की जांच कर रही है. वहीं, नवजात शिशुओं और अवशेषों को कब्जे में ले लिया गया है. हालांकि, अभी इसके कारणों का नहीं पता चल पाया है कि नवजात शिशुओं के शव यहां कैसे पहुंचे? पुलिस गर्भपात सहित अन्य एंगल से मामले की जांच कर रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुबह वे टहलने के लिए गए थे. इसी दौरान कूड़े के ढेर में नवजात शिशु के शव फेंके देखे गए. जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पुलिस टीम व मेडिकल टीम पहुंची.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here