PUNE : LPG लीकेज से घर में हुआ जोरदार विस्फोट, बुरी तरह झुलसने से परिवार के 4 लोग घायल

0
68

पुणे में बुधवार सुबह एक दंपत्ति और उनके दो बच्चे उनके घर में हुए एक भयानक विस्फोट में गंभीर रूप से झुलस गए. दरअसल, घर में रखे एलपीजी सिलेंडर में लीकेज हो रहा था जिसके कारण एकाएक बड़ा विस्फोट हो गया और भीषण आग लग गई.

महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार सुबह एक दंपत्ति और उनके दो बच्चे उनके घर में हुए एक भयानक विस्फोट में गंभीर रूप से झुलस गए. दरअसल, घर में रखे एलपीजी सिलेंडर में लीकेज हो रहा था जिसके कारण एकाएक बड़ा विस्फोट हो गया और भीषण आग लग गई. पुलिस ने ये जानकारी दी है.एक अधिकारी ने बताया कि परिवार वाडकर माला इलाके में एक छोटे से कमरे में रहता था. कालेपदल पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक मानसिंह पाटिल ने बताया, ‘प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि सिलेंडर से गैस लीक हुई थी, क्योंकि स्टोव का नॉब ढीला था और जब महिला ने सुबह लाइटर से स्टोव जलाया, तो विस्फोट हो गया.”

उन्होंने बताया, ’48 साल का व्यक्ति और उसकी 42 साल की पत्नी लगभग 80 प्रतिशत जल गए है जबकि उनके 15 और 19 साल के दो बच्चे 40 प्रतिशत जल गए हैं.’ विस्फोट के बाद पड़ोसियों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. पीड़ितों की हालत गंभीर बनी हुई है. चारों लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

बता दें कि दो माह पहले पुणे में ही इसी तरह का एक मामला सामने आया था.यहा एक चाय की दुकान में आग लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. यह युवक उसी दिन दुकान में काम करने के लिए आया था. अधिकारियों के अनुसार, आग का कारण रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के रिसाव को बताया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here