आम आदमी पार्टी नेता और सीएम भगवंत मान ने पंजाब के लोगों से वादा किया था कि 31 मार्च 2025 तक प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करा दी जाएंगी.

पंजाब सरकार ने सोमवार (7 अप्रैल) से प्रदेश में 54 दिवसीय शिक्षा क्रांति महोत्सव की शुरुआत कर दी है. इस मुहिम के पहले दिन सीएम भगवंत मान सहित कैबिनेट मंत्रियों और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा 400 से अधिक सरकारी स्कूलों में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया. मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया ने स्कूल ऑफ एमिनेंस नवांशहर का उद्घाटन किया.
सीएम भगवंत मान ने अलग-अलग स्कूलों का उद्घाटन करने के लिए मंत्रियों और विधायकों की अलग-अलग ड्यूटी लगाई थी. सीएम भगवंत मान ने स्कूल के स्टाफ सहित उसमें पढ़ने वाले बच्चों और उनके माता-पिता को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी.दरअसल, आम आदमी पार्टी नेता और सीएम भगवंत मान ने पंजाब के लोगों से वादा किया था कि 31 मार्च 2025 तक प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करा दी जाएंगी. आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लोगों से दिल्ली की तर्ज पर पंजाब के सरकारी स्कूलों में इन्फ्रास्ट्रक्चर और शिक्षा की गुणवत्ता के स्तर पर व्यापक बदलाव लाने का वादा किया था.
आप के उसी वादे को पूरा करने के लिए पंजाब के 12 हजार सरकारी स्कूलों में 2 हजार करोड़ रुपये की लागत से बने नए बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का आज उद्घाटन किया गया.पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने मोहाली में विकास कार्यों का उद्घाटन किया. वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने संगरूर में स्कूलों का उद्घाटन किया. जबकि कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने सुनाम के स्कूलों का उद्घाटन किया. शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि निजी स्कूलों को पंजाब में फीस नहीं बढ़ाने देंगे. आप सरकार ने जो सीमा तय की है उसी दायरे में स्कूलों के संचालक फीस तय कर सकते हैं.


