भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच पाक ने नापाक हरकत की है. पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों में सैन्य ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले की कोशिश की. भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने भारत की तरफ आ रहे मिसाइल और ड्रोन को समय रहते नष्ट कर दिया. पाकिस्तानी सेना ने सबसे अधिक पंजाब में 7 शहरों पर हमले की कोशिश की. इसको देखते हुए पंजाब में अलर्ट है.

इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि एक तरफ देश में जंग का माहौल बना हुआ है, तो दूसरी तरफ बीजेपी पंजाब विरोधी फैसले लेकर पंजाब के पानी पर डाका मारने की कोशिश में लगी हुई है. हम सरहदों की रक्षा करना भी जानते हैं और अपने पानी की हिफाज़त करना भी जानते हैं.
बता दें कि इन दिनों हरियाणा और पंजाब के बीच पानी को लेकर विवाद गरम है. सीएम मान ने कहा, ”भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के अधिकारी द्वारा नंगल डैम से जबरदस्ती पानी छोड़ने की कोशिश बेहद गलत है. पंजाब के पानी पर डाका हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे.”
उन्होंने कहा, ”पंजाब के पास हरियाणा को देने के लिए एक बूंद भी अतिरिक्त पानी नहीं है. राज्य के ज़्यादातर दरिया और स्रोत सूख चुके हैं, इसलिए पंजाब को अपनी सिंचाई की ज़रूरतें पूरी करने के लिए और पानी की जरूरत है. पानी की कमी के बावजूद भी पंजाब देश के लिए अनाज पैदा कर रहा है ताकि पूरे देश को अन्न की कोई कमी न हो. अगर पानी के मुद्दे को लेकर पंजाब में हालात बिगड़ते हैं, तो उसकी ज़िम्मेदार BBMB और बीजेपी होगी.”
भगवंत मान ने कहा, ”हम मानवता के आधार पर हरियाणा को 4000 क्यूसेक पानी दे रहे हैं. लेकिन धन्यवाद देने की बजाय, असंवैधानिक तरीके से BBMB की बैठकें करवा कर फैसले लिए जा रहे हैं. हम किसी भी तरह की जबरदस्ती को बर्दाश्त नहीं करेंगे.”
उन्होंने कहा कि पंजाब के पानी को जबरन लूटने के लिए BBMB का इस्तेमाल पंजाब के खिलाफ किया जा रहा है. आज सुबह BBMB के चेयरमैन ने बिना पंजाब की सहमति के हरियाणा की ओर पानी छोड़ने की कोशिश की. हम किसी भी तरह की जबरदस्ती बर्दाश्त नहीं करेंगे. अगर हमारा पानी चल रहा है तभी हमारे चूल्हे जल रहे हैं.

