पंजाब ने राष्ट्रीय विकास दर को किया पार, 3 Top राज्यों में हुआ शामिल

0
64

पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी एवं कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आज यहां बताया कि राज्य ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की तुलना में चालू वित्तीय वर्ष में जनवरी तक नेट वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) प्राप्ति में प्रभावशाली 11.87 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है, जो 10 प्रतिशत की राष्ट्रीय औसत दर से अधिक है। इसके अतिरिक्त, पंजाब ने चालू वित्तीय वर्ष में आबकारी में 15.33 प्रतिशत की वृद्धि और नैट जी.एस.टी., आबकारी, वैट, सी.एस.टी. तथा पी.एस.डी.टी. करों से प्राप्त कुल राजस्व में 11.67 प्रतिशत की नैट वृद्धि दर्ज की है।

harpal singh cheema

यहां जारी एक प्रेस बयान द्वारा यह जानकारी देते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि पंजाब देश के उन 3 प्रमुख जनरल कैटेगरी स्टेट्स (जी.सी.एस.) में शामिल है, जिन्होंने जी.एस.टी. प्राप्ति में राष्ट्रीय विकास दर को पार किया है। चालू वित्तीय वर्ष में जनवरी तक नैट जी.एस.टी. प्राप्ति 19,414.57 करोड़ रुपए रही, जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 की इसी अवधि के दौरान 17,354.26 करोड़ रुपए एकत्र किए गए थे, जो कि 2,060.31 करोड़ रुपए की वृद्धि को दर्शाता है। राज्य ने जनवरी 2025 के दौरान शुद्ध जी.एस.टी. में 9.73प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जिससे जनवरी 2024 में एकत्रित 1,830.52 करोड़ रुपए की तुलना में 2,008.58 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।

आबकारी से प्राप्त राजस्व में वृद्धि का विवरण देते हुए एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि राज्य ने चालू वित्तीय वर्ष में जनवरी तक 8,588.31 करोड़ रुपए एकत्र किए हैं, जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 में इसी अवधि के दौरान 7,446.46 करोड़ रुपए एकत्र किए गए थे, जिससे 1,141.85 करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज हुई है। जनवरी 2025 में आबकारी विकास दर 15.91 प्रतिशत रही, जिसके कारण जनवरी 2024 में प्राप्त 770.45 करोड़ रुपए की तुलना में जनवरी 2025 में 893.04 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। वित्त मंत्री ने आगे कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में जनवरी तक नैट जी.एस.टी., आबकारी, वैट, सी.एस.टी. और पी.एस.डी.टी. से प्राप्त कुल राजस्व 34,704.4 करोड़ रुपये है, जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 में इसी अवधि के दौरान 31,078.94 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था, जिससे कुल 3,625.46 करोड़ रुपए की नेट वृद्धि हुई है। जनवरी 2025 में इन करों से कुल प्राप्ति में जनवरी 2024 की तुलना में 12.48 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे जनवरी 2024 में प्राप्त 3,151.63 करोड़ रुपए की तुलना में जनवरी 2025 में कुल 3,545.09 करोड़ रुपए का कर राजस्व प्राप्त हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here