PUNJAB : पाकिस्तानी ड्रोन हमले में झुलसी महिला की मौत, पति-बेटे का चल रहा इलाज

0
74

पंजाब के फिरोजपुर में पाकिस्तानी ड्रोन हमले में घायल सुखविंदर कौर की इलाज के दौरान मौत हो गई. उनके पति और बेटे अस्पताल में भर्ती हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 5 लाख और सांसद संजीव अरोड़ा ने 2 लाख की मदद की घोषणा की. भारत-पाकिस्तान ने चार दिन बाद सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई है.

पंजाब के फिरोजपुर जिले के खाई फेमे के गांव में पाकिस्तानी ड्रोन हमले के दौरान गंभीर रूप से घायल हुई 50 वर्षीय महिला सुखविंदर कौर की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. वह पिछले शुक्रवार को हुए हमले में जलकर गंभीर रूप से झुलस गई थीं. उन्हें लुधियाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी जान चली गई.

इस हमले में सुखविंदर कौर के पति लखविंदर सिंह (55) और बेटा मोनू सिंह (24) भी झुलस गए थे और अभी भी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. पहले अधिकारियों ने मोनू सिंह को लखविंदर का भाई बताया था, लेकिन बाद में यह स्पष्ट हुआ कि वह उनका बेटा है.यह हादसा तब हुआ जब पाकिस्तानी ड्रोन हमले के दौरान कुछ मलबा कौर के घर पर गिर गया, जिससे घर और एक कार में आग लग गई. इस हादसे में कौर गंभीर रूप से जल गई थीं.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और सुखविंदर कौर के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और हरसंभव सहायता दी जाएगी.’गौरतलब है कि पिछले सप्ताह पाकिस्तान की ओर से भारत-पाक सीमा पर कई स्थानों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए गए थे, जिनका भारतीय सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. इन हमलों में कई इलाकों को निशाना बनाया गया, जिनमें पंजाब भी शामिल था.

चार दिन तक चले तनाव के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार दोपहर को तत्काल प्रभाव से सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here