Punjabi Singer ने अपना शो छोड़ बचाई इस Couple की जान, हर तरफ हो रही चर्चा

0
64

गायक और गीतकार विक्की धालीवाल पंजाबी संगीत  में अपने लिखे और गाए हिट गानों से लगातार चर्चा में रहते हैं। लेकिन आज विक्की धालीवाल संगीत से दूर हो चुके हैं और अपने महान मानवीय कार्यों के लिए हर जगह चर्चा में हैं।

विक्की धालीवाल द्वारा अपने शो में जाते जालंधर नजदीक भाखड़ा नहर में कार समेत गिरे बुजुर्ग  दम्पति की जान बचाई गई।  इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग और प्रशंसक विक्की धालीवाल द्वारा किए गए इस नेक काम की सराहना कर रहे हैं। इस अवसर पर विक्की धालीवाल और उनके करीबी दोस्त हैप्पी बल तुलेवाल भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here