AHMEDABAD : नाइटी पहन, पैर दबा और चुप रह! पति और ससुरालवालों के खिलाफ महिला ने दर्ज कराई FIR

0
67

सऊदी अरब में शादी करने के बाद महिला जब गुजरात के अहमदाबाद आई तो उसने पाया कि पति और ससुरालवाले उसके रहन-सहन और पहनावे पर कंट्रोल करने लगे.

गुजरात में एक 21 साल की महिला ने अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. महिला का कहना है कि शादी के बाद से ही उसे घर में हर वक्त नाइटी पहनने के लिए मजबूर किया जाता था. जब उसने इसका विरोध किया तो उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया.

महिला की शादी मई 2023 में सऊदी अरब में हुई थी. शादी के बाद वह अहमदाबाद के बापूनगर में अपने ससुराल आ गई. शुरुआत में सब कुछ ठीक लग रहा था, लेकिन धीरे-धीरे उसके पति का असली रूप सामने आने लगा. पति, जो पेशे से डॉक्टर है, शराब के नशे में उसे गाली देने लगा. जब महिला ने इस पर आपत्ति जताई और ससुरालवालों को बताया, तो उन्होंने भी उसे चुप रहने की हिदायत दी.

महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका पति न केवल उसके पहनावे को कंट्रोल करता था, बल्कि उसकी दिनचर्या भी तय करता था. कब सोना है, कब उठना है – सब कुछ पति के आदेश पर निर्भर था. विरोध करने पर वह झगड़ा करता और उसे डरा-धमकाकर चुप करा देता.

सबसे चौंकाने वाली बात ये थी कि महिला को जबरदस्ती पति के पैरों की मालिश करनी पड़ती थी. अगर वह ऐसा न करती तो उसे सोने नहीं दिया जाता था. इतना ही नहीं, महिला ने अपने देवर और उसकी पत्नी पर भी परेशान करने का आरोप लगाया. वे उसे बेवजह ताने मारते और उसके पति को उसके खिलाफ भड़काते थे.

मामला तब और बिगड़ गया जब मई 2024 में पूरा परिवार कश्मीर घूमने गया. इस ट्रिप के बाद महिला मायके लौट आई. परिवार ने रिश्ते को बचाने की कोशिश की, लेकिन जब पति ने सुलह से इनकार कर दिया, तो आखिरकार महिला ने वेजलपुर पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here