NATIONAL : पहलगाम में जान गंवाने वाले शुभम के परिवार से मिले राहुल गांधी, विशेष संसद सत्र की उठाई मांग

0
138

राहुल गांधी अमेठी से सीधे शुभम द्विवेदी के आवास पहुंचे. इस दौरान उनके साथ यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय भी मौजूद रहे, जो 23 अप्रैल को शुभम के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे. राहुल गांधी ने शोक व्यक्त करते हुए सरकार से इस आतंकी हमले पर विशेष संसद सत्र बुलाने की मांग की, ताकि इस गंभीर राष्ट्रीय मुद्दे पर विस्तृत चर्चा हो सके.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की. शोकाकुल परिवार से मिलने के दौरान राहुल गांधी ने दिवंगत शुभम को श्रद्धांजलि अर्पित की और घटना को बेहद दुखद और हृदयविदारक बताया.

राहुल गांधी अमेठी से सीधे शुभम द्विवेदी के आवास पहुंचे. इस दौरान उनके साथ यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय भी मौजूद रहे, जो 23 अप्रैल को शुभम के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे. राहुल गांधी ने शोक व्यक्त करते हुए सरकार से इस आतंकी हमले पर विशेष संसद सत्र बुलाने की मांग की, ताकि इस गंभीर राष्ट्रीय मुद्दे पर विस्तृत चर्चा हो सके.

31 वर्षीय शुभम द्विवेदी की शादी इसी वर्ष 12 फरवरी को हुई थी और वह 16 अप्रैल को अपने परिवार के 10 अन्य सदस्यों के साथ कश्मीर घूमने गए थे. 22 अप्रैल को अनंतनाग जिले के पहलगाम में एक चरागाह के पास आतंकियों ने अचानक गोलियां बरसा दीं. इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई, जिनमें शुभम भी शामिल थे. चश्मदीदों के अनुसार, शुभम को आतंकियों ने उनकी पत्नी के सामने ही गोली मार दी.

राहुल गांधी की शुभम के परिवार से मुलाकात की वीडियो कांग्रेस ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट की. इसमें राहुल गांधी को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों के लिए एक विशेष संसद सत्र रखा जाए, जिसमें इस गंभीर मामले से जुड़ी चर्चा हो.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here