RAJASTHAN : हाथापाई के दौरान एक शख्स के शॉल से गिरा ‘टाइम बम’, आबादी से दूर झील के बीच लेकर पहुंची पुलिस

0
854

राजस्थान के अलवर में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक रिहायशी इलाके में टाइमर लगी हुई ‘बम’ जैसी संदिग्ध वस्तु मिली. पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए इस संदिग्ध वस्तु को शहर से दूर जयसमंद बांध के पास सुरक्षित स्थान पर रखवाया है.अलवर के विवेकानंद नगर स्थित सेक्टर-4 में सोमवार सुबह एक घर के बाहर बमनुमा संदिग्ध वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया. खास बात यह है कि इस वस्तु में एक टाइमर चल रहा था, जिसे देखते ही पुलिस प्रशासन ने पूरे इलाके को खाली करा लिया और संदिग्ध वस्तु को शहर से दूर जयसमंद बांध के निर्जन इलाके में ले जाया गया.

घटना की पृष्ठभूमि बेहद चौंकाने वाली है. दरअसल स्थानीय निवासी बाबू सिंह के अनुसार, सुबह एक अज्ञात संदिग्ध व्यक्ति उनके घर के पास आया था. बाबू सिंह और उनकी पत्नी के साथ उस व्यक्ति की हाथापाई हुई. संघर्ष के दौरान संदिग्ध व्यक्ति की शॉल में से यह बमनुमा वस्तु नीचे गिर गई, जिसके बाद वह व्यक्ति मौके से फरार हो गया.सूचना मिलते ही अरावली विहार थाना पुलिस और सब इंस्पेक्टर भगवान सिंह मौके पर पहुंचे. वस्तु के दोनों तरफ ज्वलनशील पदार्थ जैसा कुछ भरा हुआ था और टाइमर लगातार चल रहा था.

किसी भी अनहोनी से बचने के लिए पुलिस इस वस्तु को तुरंत जयसमंद बांध लेकर पहुंची और उसे झील के बीच खाली जमीन पर रखवाया गया है. जयसमंद झील के आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है ताकि आम नागरिक वहां न पहुंच सकें.मामले की गंभीरता को देखते हुए जयपुर से एटीएस (ATS) और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है. पुलिस फरार हुए संदिग्ध व्यक्ति की पहचान के लिए विवेकानंद नगर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है. जब तक विशेषज्ञ टीम वस्तु को डिफ्यूज नहीं कर देती, तब तक पुलिस बल उस पर कड़ी नजर रख रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here