RAJASTHAN : चोरी के शक में शख्स को JCB से उल्टा लटकाकर पीटा, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

0
72

राजस्थान के ब्यावर में एक फैक्ट्री मालिक ने ड्राइवर को सीमेंट चोरी के शक में जेसीबी (JCB) से उल्टा लटकाकर पीटा. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पीड़ित ड्राइवर ने अभी तक कोई शिकायत नहीं दी है.

राजस्थान के ब्यावर जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक फैक्ट्री मालिक ने अपने ड्राइवर को सीमेंट और डीजल चोरी के शक में जेसीबी (JCB) मशीन से उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसके वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान स्थानीय हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह के रूप में हुई है, जिसे वीडियो के आधार पर हिरासत में लिया गया है. रायपुर थाना क्षेत्र के सब-इंस्पेक्टर नवल किशोर ने बताया कि वायरल वीडियो में देखा गया कि तेजपाल सिंह एक व्यक्ति को पीट रहा है, जबकि उसके पैर जेसीबी की बाल्टी में रस्सी से बांधकर उसे उल्टा लटकाया गया है.

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि तेजपाल ने अपने ड्राइवर पर डीजल और सीमेंट चोरी का शक जताया था. करीब ढाई महीने पहले तेजपाल ने ड्राइवर को एक डंपर में सीमेंट भरकर जयपुर भेजा था, लेकिन तब से वह ड्राइवर के व्यवहार पर संदेह कर रहा था. इसी शक में उसने उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया.पुलिस ने बताया कि पीड़ित चालक ने अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. उससे संपर्क किया जा रहा है ताकि आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. पीड़ित चालक से शिकायत मिलते ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here