RAJASTHAN : थाने में सफाईकर्मी तीन बेटियों की शादी में पुलिस ने निभाया मामा का फर्ज, मायरे में दिए 1.11 लाख रुपये और ढेर सारा सामान

0
127

राजस्थान के लालसोट थाने में सफाई का काम करने वाली सुनीता देवी की तीन बेटियों की शादी में पुलिसकर्मियों ने मामा बनकर मायरा भरा. थाने के सभी पुलिसकर्मी मिलकर 1.11 लाख रुपये नकद, कपड़े और बर्तन लेकर पहुंचे. सुनीता की आर्थिक स्थिति को समझते हुए पुलिस ने भाई बनकर बेटियों की शादी में सभी रस्में निभाईं.

राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट थाने की पुलिस ने मानवीयता की मिसाल पेश की है. थाने में 22 वर्षों से सफाई का काम कर रही सुनीता देवी बाल्मीकि की तीन बेटियों की शादी 30 अप्रैल को हुई. इस मौके पर थाने के सभी पुलिसकर्मी मायरा लेकर सुनीता के घर पहुंचे.थाना प्रभारी श्रीकिशन मीणा ने बताया कि सुनीता की आर्थिक स्थिति को देखते हुए थाने के सभी पुलिसकर्मियों ने तनख्वाह से पैसे इकट्ठा किए और मायरे में 1 लाख 11 हजार रुपये नकद, बेटियों के लिए साड़ियां, दूल्हों के सूट, परिवार के सभी सदस्यों के कपड़े, बर्तन और अन्य जरूरी सामान दिया.

पुलिसकर्मी सुनीता के घर पहुंचे और बहन की तरह साड़ी उड़ाकर भात की रस्म अदा की. इसके बाद महिलाओं ने मंगल गीत गाए और सभी पुलिसकर्मी रस्मों में शामिल हुए. सुनीता ने भी पुलिस को अपने परिवार का हिस्सा मानते हुए उन्हें शादी में बुलाया था.हरिजन मोहल्ले में जैसे ही पुलिसकर्मी मायरा लेकर पहुंचे, लोग देखने जमा हो गए. पुलिस के इस मानवीय कदम की चारों ओर सराहना हो रही है. थाना प्रभारी का कहना है कि सुनीता हमारे परिवार की सदस्य है, उसके सुख-दुख में साथ रहना हमारा फर्ज है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here