पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 32 वर्षीय नीरज उधवानी की मौत के बाद जयपुर स्थित उनके घर में शोक और गुस्से का माहौल है. नीरज अपनी पत्नी आयुषी के साथ छुट्टियां मनाने पहुंचे थे. आतंकियों ने आईडी कार्ड दिखाने को कहा और बाद में गोली मार दी. नीरज का शव बुधवार रात जयपुर पहुंचेगा. उनके परिवार ने न्याय की मांग की है. नीरज की मां इस घटना से अचेत हैं. परिजन कड़ी कार्रवाई की अपील कर रहे हैं.

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 32 वर्षीय नीरज उधवानी की मौत के बाद उनके जयपुर स्थित घर में शोक और गुस्से का माहौल है. नीरज उधवानी जयपुर के जगतपुरा इलाके के रहने वाले थे, आतंकी हमले में उनकी मौत हो गई. नीरज से आतंकी ने उनका आईडी कार्ड दिखाने को कहा. इसके बाद गोली मार दी. नीरज अपनी पत्नी आयुषी उधवानी के साथ पहलगाम में छुट्टियां मना रहे थे.
जानकारी के अनुसार, आतंकी हमले में नीरज की पत्नी आयुषी, होटल में मौजूद थीं, जब यह हमला हुआ. नीरज का शव बुधवार रात जयपुर स्थित उनके घर पहुंचने की संभावना है. जैसे ही नीरज की मौत की खबर परिजनों को मिली, घर में चीख-पुकार मच गई. परिवार के सदस्य गुस्से और आक्रोश में हैं, और न्याय की मांग कर रहे हैं.


