RAJASTHAN : टंकी में गिरा 3 साल का मासूम, चिल्ला नहीं पाई मूक- बधिर बहन तो कूद गई बचाने को, दोनों की मौत

0
748

राजस्थान के बाड़मेर के जूना लखवाड़ा गांव में दर्दनाक हादसे में तीन साल का छगन और उसकी आठ साल की मूक-बधिर चचेरी बहन पूजा पानी की टंकी में डूबकर मौत के शिकार हो गए. खेलते समय छगन टंकी में गिरा, जिसे बचाने के लइे पूजा भी कूद गई. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

राजस्थान के बाड़मेर जिले में रविवार को बेहद दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक ही घर के दो दीपक बुझ गए. यहां अपने घर के पास खेलते समय एक तीन साल का बच्चा और उसकी आठ साल की चचेरी बहन पानी की टंकी में गिरकर डूब गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह घटना चौहटन थाना क्षेत्र के जूना लखवाड़ा गांव में हुई.

3 साल के छगन और अपनी 8 साल की चचेरी बहन पूजा के साथ टंकी के पास खेल रहा था, तभी यह हादसा हुआ. छगन की मां पशुओं के लिए पानी भर रही थी और पशुओं को पानी पिलाने में व्यस्त होने के कारण गलती से टंकी का ढक्कन खुला रह गया.

खेलते-खेलते छगन टंकी में गिर गया. मूक-बधिर पूजा मदद के लिए पुकार नहीं सकी और उसे बचाने के लिए पानी में कूद गई. दुर्भाग्य से, दोनों बच्चे डूब गए.
कुछ मिनट बाद, जब छगन की मां वापस लौटी, तो उसने अपने बेटे का शव टंकी में तैरता देखा और तुरंत शोर मचाया. ग्रामीण मदद के लिए दौड़े और दोनों बच्चों को बाहर निकाला, जिन्हें चौहटन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here