BOLLYWOOD : रजनीकांत की ‘कूली’ पहले दिन मचाएगी गदर! रिलीज से पहले ही कर डाला बंपर कलेक्शन, जानें- एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

0
2843

‘कूली’ का क्रेज अपने पीक पर है. हालांकि लोकेश कनगराज निर्देशित इस फ़िल्म की टिकट खिड़की पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ से सीधी टक्कर होगी लेकिन  रजनीकांत की स्टार पावर को नकारा नहीं जा सकता, यही वजह है कि इस फिल्म के सिनेमाघरों में फर्स्ट-डे-फर्स्ट-शो (FDFS) देखने की होड़ के चलते ‘कूली’ की न केवल तमिलनाडु में, बल्कि पूरे देश और अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में शानदार एडवांस बुकिंग हो रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘कूली’ ने प्री टिकट सेल में अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है?

‘कूली’ की कैसी है एडवांस बुकिंग रिपोर्ट?
रजनीकांत स्टारर ‘कूली’ सिनेमाघरों में 14 अगस्त को दस्तक दे रही है. ये फिल्म तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और अंग्रेजी में रिलीज होगी. फिलहाल इस एक्शन पैक्ड फिल्म की धड़ाधड़ एडवांस बुकिंग हो रही है. वहीं अभी फिल्म की रिलीज में एक दिन बाकी है और इसके प्री टिकट सेल में बंपर उछाल आने की उम्मी है. वहीं ‘कूली’  की जबरदस्त प्री टिकट सेल देखते हुए फिल्मी पंडित इसके पहले ही दिन 100 करोड़ी बनने की भविष्यवाणी कर रहे हैं. वहीं इसकी एडवांस बुकिंग के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक

 

  • ‘कूली’  ने तमिल भाषा में 2डी फॉर्मेट में अब तक 9 लाख 96 हजार 436 टिकटों की प्री सेल की है.,
  • हिंदी भाषा में फिल्म के अब तक 24 हजार 450 टिकट की प्री बुकिंग हुई है.
  • तेलुगु में ‘कूली’  के अब तक 1 लाख 16 हजार 879 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है.
  • कन्नड़ में फिल्म की अब तक 1 हजार 842 टिकटों की प्री सेल हुई है.
  • इसी के साथ पूरे देश में कुली के अब तक 11लाख 39 हजार 607 टिकटों की एडवांस बुकिंग बो चुकी है. जिसके इसने अब तक 24.64 करोड़ का कलेक्शन भी कर लिया है.
  • वहीं ब्लॉक सीटों के साथ ‘कूली’  ने प्री टिकट सेल में 32.66 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.कूली’  ने 2025 की तीसरी सबसे ज़्यादा प्री-सेल्स का बनाया रिकॉर्ड
    ‘कूली’  की रिलीज़ में अभी 24 घंटे बाकी हैं, जिसमें बेहतरीन ट्रेंड देखने को मिलेंगे. लेकिन उससे पहले ही, कुली ने भारत में 2025 की दूसरी सबसे ज़्यादा प्री-सेल्स करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसने L2: एम्पुरान, विदामुयार्ची, गुड बैड अग्ली और गेम चेंजर की एडवांस बुकिंग को पीछे छोड़ दिया है. इसका अगला टारगेट गेम चेंजर (31.80 करोड़) है.भारत में साउथ की 2025 की टॉप 5 एडवांस बुकिंग सेल्स (ब्लॉक की गई सीटों को छोड़कर कुल कलेक्शन )

    • हरि हर वीरा मल्लू – 35 करोड़+ (प्रीमियर शो की प्री-सेल सहित)
    • गेम चेंजर – 31.80 करोड़
    • कुली – 24.64 करोड़
    • गुड बैड अग्ली – 18.90 करोड़
    • विदामुआर्ची – 18.40 करोड़
    • L2: एम्पुरान (18.15 करोड़) अब टॉप 5 से बाहर हो गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here