राम कपूर की पत्नी गौतमी कपूर ने बताया कि उनकी बेटी ने 38 किलो वजन कम किया है. राम कपूर इसके बाद से फिटनेस को लेकर सीरियस हुए. बड़े अच्छे लगते हैं फेम एक्टर राम कपूर खबरों में बने हुए हैं. राम कपूर ने 55 किलो वजन कम किया. इसके बाद से वो अपने ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं. राम अपने एब्स भी फ्लॉन्ट करते नजर आते हैं. हालांकि, राम को ट्रोलिंग का भी शिकार होने पड़ा. लोगों ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने वजन कम करने के लिए कोई सर्जरी करवाई है या कोई दवा खाई है. राम कपूर ने इन खबरों पर रिएक्ट किया और कहा कि उन्होंने नैचुरली वजन कम किया.

अब राम कपूर की पत्नी गौतमी कपूर ने बताया कि उनकी बेटी ने भी वजन कम किया है. गौतमी ने कहा, ‘हम इस साल कुछ विवादों में रहे हैं. मैं बता दूं-ये वाकई बहुत मुश्किल रहा है. सिर्फ राम के लिए ही नहीं, बल्कि एक परिवार के तौर पर हम सभी के लिए ये एक जर्नी रही है. हमने मिलना-जुलना बंद कर दिया. हमने बाहर जाना बंद कर दिया. बाहर से खाना मंगवाना बंद कर दिया. हमने वो सब करना बंद कर दिया जो हमें पहले बहुत पसंद था.’


