रणवीर इलाहाबादिया काफी से विवादों में घिरे थे. वो समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में दिखे थे. जहां उन्होंने अश्लील कमेंट किया था. जिसके बाद विवाद हो गया था. हर तरफ उनकी आलोचना हो रही थी. इसके बाद रणवीर ने वीडियो शेयर कर माफी भी मांगी. अब रणवीर ने बताया कि वो काम पर वापस लौट रहे हैं.

रणवीर इलाहाबादिया ने पोस्ट कर लिखा, ‘कहने के लिए बहुत कुछ है लेकिन अभी नहीं. आपके धैर्य के लिए थैंक्यू. नमस्कार दोस्तों. सारे सपोर्टर्स, वेल विशर्स को थैंक्यू. आपके पॉजिटिव मैसेजेस ने मुझे और मेरे पूरे परिवार को बहुत मदद की. क्योंकि ये फेज बहुत मुश्किल था. खुलेआम ऐसे धमकियां मिलना, ऑनलाइन इतनी ज्यादा नफरत, इतने ज्यादा मीडिया आर्टिकल्स, इतना कुछ देखा. उस सबके बीच आपके मैसेज ने हमें बहुत सपोर्ट किया.
रणवीर ने कहा, ‘जिंदगी के सबसे लो मोमेंट में आपको ये पता चल जाता है कि आपके रास्ते में सिर्फ सफलता आपके साथ नहीं चलेगी. आपको फेलियर का भी सामना करना पड़ेगा. इसीलिए आज मैं दिल की बातें आपके सामने पेश करूंगा. खासतौर पर उन लोगों के लिए जिन्होंने हमें इतने सालों तक मदद की. हर हफ्ते 2-3 वीडियोज रिलीज किए हैं, पिछले 10 सालों से ब्रेक लिए बिना. अब एक फोर्स्ड ब्रेक मिला. ठहराव के साथ जीना सीखा. ये जाना कि इतने सारे भारतीय हमें परिवार का एक सदस्य मानते हैं. इतने सारे लोग मुझे एक बेटा मानते हैं, मुझे भाई मानते हैं. खासतौर पर उन सभी को सॉरी. आने वाले 10-20-30 सालों में जबतक भी कंटेंट क्रिएट करूंगा तो ज्यादा रिस्पॉन्सिबिलिटी के साथ क्रिएट करूंगा. मैं ये समझा हूं कि मेरे कंधे पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है. इतने सारे बच्चे भी हमारा शो देखते हैं. मैं बहुत जिम्मेदारी के साथ काम करूंगा.’
आगे रणवीर ने कहा, ‘TRS के री-स्टार्टिंग फेज में जितने लोगों ने अब तक हमें सपोर्ट किया तो उन सभी से ये विनती है कि आपके दिल में मेरे लिए जगह फिर से बनाना. एक और चांस देना. मुझे कॉन्टेंट क्रिएश से बहुत प्यार है. हमारे देश का कल्चर एक्सप्लोर करना मेरा जुनून है. जब मेरी मेंटल हेल्थ खराब हो रही थी तो मेडिटेशन, साधना, प्रार्थना की वजह से मुझे पता चला कि आपके साथ सिर्फ ऊपरवाला है. ये फेज एक लर्निंग की तरह है. ये ऊपरवाले का एक गिफ्ट है. अब मैं सिर्फ अपने काम को बात करने दूंगा. मुझे टीम, फैमिली ने सपोर्ट किया. उम्मीद करता हूं कि आप सभी मुझे और मेरी टीम को सपोर्ट करेंगे. अब नया रणबीर दिखेगा. पॉडकास्ट जल्द वापस रिलीज होंगे.’


