यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और कॉमेडियन समय रैना इन दिनों एक विवादित बयान के कारण सुर्खियों में हैं। दोनों का यह बयान ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में हुआ, जब रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से उसके माता-पिता की सेक्स लाइफ पर बेहद आपत्तिजनक सवाल पूछा। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उबाल आ गया, और देखते ही देखते उनका वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो को लेकर उन्हें सोशल मीडिया और कई सामाजिक संगठनों से तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

क्या था विवादित सवाल?
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो के दौरान रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से पूछा, “क्या आप अपने माता-पिता को पूरी जिंदगी हर दिन इंटीमेट होते हुए देखना चाहेंगे या फिर एक बार उनके इंटीमेट मोमेंट में जॉइन हो, फिर कभी उन्हें सेक्स करते हुए न देखना चाहेंगे?” इस सवाल को सुनकर वहां मौजूद ऑडियंस और बाकी जज जोर से हंसी में झूम उठे, लेकिन सोशल मीडिया पर यह सवाल गंभीर विवाद का कारण बन गया। वीडियो वायरल होते ही लोग रणवीर और शो के आयोजकों की आलोचना करने लगे। कई लोगों ने इसे बेहद अश्लील और अपमानजनक करार दिया, विशेष रूप से माता-पिता जैसे संवेदनशील विषय पर इस तरह का मजाक उड़ाना उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने जैसा था। इसके बाद सोशल मीडिया पर शो और इन दोनों यूट्यूबर्स के खिलाफ बायकॉट की मांग उठने लगी।
असम में पुलिस ने इस मामले में दर्ज की शिकायत
इस विवाद के बाद, कई राज्यों में रणवीर और समय रैना के खिलाफ FIR दर्ज की गई हैं। असम में पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज की, और राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की। इसके अलावा, मध्य प्रदेश के भोपाल में हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किए और चेतावनी दी कि दोनों यूट्यूबर्स यदि भोपाल आए तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। ‘संस्कृति बचाओ मंच’ के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि रणवीर और समय रैना के बयान ने माता-पिता के प्रति अपमानजनक टिप्पणियां की हैं, जो समाज के लिए स्वीकार्य नहीं हैं। उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग की।


