लक्ष्मी नारायण माहेश्वरी परमार्थ न्यास की शिक्षा संबल योजना के तहत 126 मेधावी छात्रों को कोटा में नीट की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग दी जा रही है. ये सभी छात्र हिंदी मीडियम के सरकारी स्कूलों से हैं.

NEET UG 2025: देश की सबस कठिन परीक्षाओं में से एक नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) UG 4 मई 2025 को आयोजित किया जाएगा. परीक्षा से पहले ‘कोटा फैक्ट्री’ में अधिकारी नीट एस्पिरेंट्स को मोटिवेट कर रहे हैं. कोटा जिला प्रशासन की पहल “कोटा कैयर्स” अभियान के तहत नोडल अधिकारी आरएएस दीप्ती रामचन्द्र मीणा ने शिक्षा संबल योजना के तहत मुफ्त कोचिंग ले रहे छात्रों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने 126 हिंदी मीडियम के सरकारी स्कूल के छात्रों को नीट 2025 की परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं और चॉकलेट बांटी.
लक्ष्मी नारायण माहेश्वरी परमार्थ न्यास की शिक्षा संबल योजना के तहत 126 मेधावी छात्रों को कोटा में नीट की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग दी जा रही है. ये सभी छात्र हिंदी मीडियम के सरकारी स्कूलों से हैं. एलन कोचिंग संस्थान के बारां रोड सुपथ कैम्पस में इनकी पढ़ाई हो रही है, जबकि कोरल पार्क के हॉस्टल में मुफ्त रहने और खाने की व्यवस्था है.
दीप्ती रामचन्द्र मीणा ने छात्रों से बात की और उन्हें सलाह दी कि वे बिना तनाव के आत्मविश्वास के साथ नीट की परीक्षा दें. उन्होंने कहा, “आप सभी ने सरकारी स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की, इसके बाद कोटा ने आपको बड़े शहरों के विद्यार्थियों के समान आगे बढ़ने के लिए प्लेटफार्म दिया. अब आपको अपनी मेहनत और लगन से खुद को साबित करते हुए सामाजिक बदलाव का उदाहरण बनना है. आपकी हर समस्या के लिए जिला प्रशासन आपके साथ है.”
नोडल अधिकारी ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन उनकी हर परेशानी में साथ है. उन्होंने कहा कि कोटा में विशेषज्ञ शिक्षकों की मदद से की गई मेहनत से आपका डॉक्टर बनने का सपना पूरा हो सकता है. इस मौके पर एलन के समन्वयक अमित काबरा ने भी धन्यवाद दिया.
दीप्ती ने छात्रों से कहा कि वे न केवल सफलता हासिल करें, बल्कि समाज को नई दिशा दें. उन्होंने कहा, “जब आप डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करेंगे, तो यह योजना और कोटा गर्व महसूस करेगा.”


