SPORTS : RCB पर लगेगा एक साल का बैन? IPL 2026 में नहीं मिलेगी एंट्री; जानें वायरल दावे का सच

0
211

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर एक साल का बैन लगने वाला है? यहां आप जान सकते हैं कि आखिर इस दावे में कितना सच है और कितना झूठ?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल लंबे इंतजार के बाद इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता है. उसके कुछ ही दिन बाद RCB टीम मुश्किल में फंसती दिख रही है. बेंगलुरु टीम 3 जून को चैंपियन बनी, वहीं उससे अगले दिन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद आरसीबी फ्रैंचाइजी समेत 4 संगठनों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. अब दावा किया जा रहा है कि बेंगलुरु टीम पर एक साल का बैन लगने वाला है.

पहले जान लेते हैं कि इस मामले में कार्यवाई कितनी आगे बढ़ चुकी है. RCB समेत 4 पार्टियों पर केस दर्ज हुआ था. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने हाल ही में कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दी है कि उसके खिलाफ FIR को निरस्त कर दिया जाए. इस मामले में बेंगलुरु फ्रैंचाइजी के मार्केटिंग हेड निखिल सोसाले की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के 2 बड़े अधिकारी घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेकर अपने-अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं.

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि अगर RCB टीम को किसी भी तरह से दोषी पाया जाता है तो उसे IPL से एक साल का बैन झेलना पड़ेगा. बताया गया कि जांचकर्ता बहुत गंभीरता से मामले की जांच में जुटे हैं. वहीं एक अन्य स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि इंस्टाग्राम पर IPL के ऑफिशियल अकाउंट ने RCB को अनफॉलो कर दिया है. आरसीबी को अनफॉलो किए जाने का दावा झूठ है क्योंकि RCB टीम अब भी इंडियन प्रीमियर लीग की फॉलोइंग लिस्ट में मौजूद है.

जहां तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर एक साल का बैन लगने का सवाल है, इस विषय पर BCCI ने अब तक आधिकारिक स्टेटमेंट जारी नहीं किया है. बेंगलुरु भगदड़ मामले पर जांच अभी जारी है, लेकिन अब तक बीसीसीआई ने बैन लगाने जैसा कोई एक्शन नहीं लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here