RECIPE : क्यों हर कोई कॉफी में डाल रहा है नमक? वायरल ट्रेंड के पीछे छिपा है दिलचस्प साइंस

0
2533

लोग अपनी कॉफी में चीनी या क्रीम के बजाय एक चुटकी नमक डालकर पी रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि इससे काफी की कड़वाहट कम होती है और उसका स्वाद नेचुरल रूप से बढ़ जाता है

सोशल मीडिया पर कॉफी लवर के लिए एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है. अब लोग अपनी कॉफी में चीनी या क्रीम के बजाय एक चुटकी नमक डालकर पी रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि इससे काफी की कड़वाहट कम होती है और उसका स्वाद नेचुरल रूप से बढ़ जाता है. वहीं यह ट्रेंड उन लोगों को अपनी ओर खींचा रहा है जो अपनी कॉफी को हेल्दी भी बनाना चाहते हैं लेकिन स्वाद में कोई समझौता नहीं करना चाहते. ऐसे में चलिए अब आपको बताते हैं कि सोशल मीडिया पर सभी अपनी कॉफी में नमक क्यों डाल रहे हैं और इस वायरल ट्रेंड के पीछे क्या साइंस छुपा है.

इस ट्रेंड को लेकर सबसे पहले एक दावा किया गया था, जिसमें बताया गया था कि कॉफी में एक चुटकी नमक डालने से इसका स्वाद बढ़ जाता है. शुरू में लोग इस ट्रेंड को लेकर शक में थे, लेकिन एक बार ट्राई करने के बाद लोग इसे आजमाने लगे हैं. इस ट्रेंड के वायरल होने के बाद अब लोग कॉफी पाउडर में नमक डालकर या तैयार कॉफी में हल्की चुटकी नमक की मिालकर इसे ट्राई कर रहे हैं.

दरअसल साइंस एक्सपर्ट्स के अनुसार नमक में मौजूद सोडियम आयन कड़वाहट को कम करते हैं और कॉफी में बिना शुगर डाले मिठास का एहसास कराते हैं. वहीं कुछ और एक्सपर्ट्स बताते हैं कि कॉफी की कड़वाहट मिटाने के लिए एक छोटी चुटकी नमक ही काफी होता है, लेकिन ज्यादा नमक डालने से काॅफी का स्वाद खराब भी हो सकता है.

कई लोग सोचते हैं कि नमक से हाइड्रेशन बढ़ता है, लेकिन एक्सपर्ट्स इसे सही नहीं मानते हैं. एक्सपर्ट का कहना है की कॉफी हल्की डिहाइड्रेटिंग होती है और चुटकी भर नमक से इसमें फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन अगर आप शुगर कम करना चाहते हैं तो यह फ्लेवर बढ़ाने का अच्छा तरीका हो सकता है. वहीं कॉफी में नमक डालने वाला यह ट्रेंड कोई नया नहीं है, दरअसल तुर्की में पहले से ही यह शादियों का हिस्सा रहा है. वहीं वियतनाम में साल्टेड कॉफी कैफे में लोकप्रिय है, जबकि तटीय इलाकों में भी पानी के मिनरल बैलेंस के लिए नमक मिलाया जाता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह ट्रेंड केवल सोशल मीडिया का फैशन नहीं बल्कि स्वाद, साइंस और पारंपरिक अनुभव का एक मिश्रण है. ‌

कविता गाडरी बीते कुछ साल से डिजिटल मीडिया और पत्रकारिता की दुनिया से जुड़ी हुई है. राजस्थान के जयपुर से ताल्लुक रखने वाली कविता ने अपनी पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय भोपाल से न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी में मास्टर्स और अपेक्स यूनिवर्सिटी जयपुर से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में की है.
पत्रकारिता में अपना सफर उन्होंने राजस्थान पत्रिका से शुरू किया जहां उन्होंने नेशनल एडिशन और सप्लीमेंट्स जैसे करियर की उड़ान और शी न्यूज के लिए बाय लाइन स्टोरी लिखी. इसी दौरान उन्हें हेलो डॉक्टर शो पर काम करने का मौका मिला. जिसने उन्हें न्यूज़ प्रोडक्शन के लिए नए अनुभव दिए.

इसके बाद उन्होंने एबीपी नेटवर्क नोएडा का रुख किया. यहां बतौर कंटेंट राइटर उन्होंने लाइफस्टाइल, करंट अफेयर्स और ट्रेडिंग विषयों पर स्टोरीज लिखी. साथ ही वह कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी लगातार सक्रिय रही. कविता गाडरी हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दक्ष हैं. न्यूज़ राइटिंग रिसर्च बेस्ड स्टोरीटेलिंग और मल्टीमीडिया कंटेंट क्रिएशन उनकी खासियत है. वर्तमान में वह एबीपी लाइव से जुड़ी है जहां विभिन्न विषयों पर ऐसी स्‍टोरीज लिखती है जो पाठकों को नई जानकारी देती है और उनके रोजमर्रा के जीवन से सीधे जुड़ती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here