NATIONAL : हिमाचल के ऊना में Reels बनाना पड़ा मंहगा, नहर में गिरने से 2 किशोर की मौत

0
121

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक किशोर रील बनाने की कोशिश में फिसलकर नहर में गिर गया, जबकि उसे बचाने की कोशिश कर रहा उसका दोस्त गिर कर डूब गया. इस घटना में दोनों लड़कों की मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि जोल के सोहारी इलाके में मंगलवार (18 मार्च) की शाम चार किशोर नहाने के लिए नहर में गए थे. नहाने के बाद 16 वर्षीय सक्षम ठाकुर रील बना रहा था, तभी उसका पैर फिसला और वह पानी में गिर गया. पुलिस के मुताबिक ठाकुर को बचाने की कोशिश में अद्विक परमार (17) भी गिर गया. पुलिस ने बताया कि उनके साथ मौजूद दो अन्य किशोर मौके से भाग गए.

पुलिस की मानें तो सक्षम ठाकुर की मौत हो गई, जबकि परमार पानी से बाहर आया और उसने मदद के लिए पुलिस को फोन किया. परमार को पहले एक निजी अस्पताल और फिर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.पुलिस दल ने सक्षम ठाकुर की तलाश के लिए स्वान दस्ते और ड्रोन की मदद ली. स्थानीय गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद ठाकुर का शव बरामद किया. ऊना के पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा कि दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं और मामले में आगे की जांच जारी है.

वहीं युवती की हत्या के बाद से युवती की मां दादी रो रो कर सुध खो चुकी हैं. परिवार की एक ही मांग है कि पुलिस इन्हें इंसाफ दिलाए और बेटी के कातिलों कल सजा मिले. वहीं दिल्ली पुलिस ने आसिफ और उसके साथी जुबेर को गिरफ्तार कर लिया है और इनसे पूछताछ कर अब पता लगाने में जुटी है कि कोई और इस पूरी साजिश में इनके साथ शामिल तो नहीं था.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here