PUNJAB : PAK तस्करों से बनाया संबंध, खुद को बताया पुलिस ऑफिसर, कौन है मनदीप कौर? जिसका पंजाब पुलिस ने किया भंडाफोड़

0
103

पंजाब पुलिस ने अमृतसर में पाकिस्तान से जुड़े ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ कर 5.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की और मुख्य सरगना मनदीप कौर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

अमृतसर. पंजाब पुलिस ने अमृतसर में पाकिस्तान से जुड़े एक ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया है और इसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुख्य सरगना भी शामिल है. पुलिस ने उनके पास से 5.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है. अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने एएनआई को बताया, “अमृतसर पुलिस ने 5.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है. हमने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्य सरगना, मनदीप कौर, खुद को पुलिस अधिकारी बताकर अपना ड्रग नेटवर्क चला रही थी.”

उन्होंने आगे बताया, “मनदीप कौर ने पाकिस्तान के कई ड्रग तस्करों से संपर्क बना लिया था और ड्रोन की मदद से हमारे बॉर्डर में ड्रग्स भिजवा रही थी. वह चहेर्टा इलाके में दो अन्य लोगों के साथ काम कर रही थी… एक और आरोपी है, लेकिन हम उसका नाम अभी जाहिर नहीं कर रहे हैं.” इस बीच, पंजाब पुलिस ने अमृतसर में एक नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया और 4 किलो हेरोइन बरामद की. यह जानकारी पंजाब पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) ने रविवार को दी.

डीजीपी गौरव यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “एक खुफिया ऑपरेशन के तहत, काउंटर इंटेलिजेंस, अमृतसर ने एक नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 किलो हेरोइन बरामद की.” गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में नवजोत सिंह, सुखविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह और अनिकेत शामिल हैं. इन्हें नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है.

पोस्ट में आगे कहा गया, “एनडीपीएस एक्ट के तहत एसएसओसी, अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई है. आगे की जांच जारी है ताकि उनके आगे और पीछे के लिंक का पता लगाया जा सके. पंजाब पुलिस संगठित अपराध को खत्म करने और राज्य में शांति और सद्भाव सुनिश्चित करने के अपने संकल्प पर अडिग है.”

हाल ही में पंजाब पुलिस ने शनिवार को 75 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 5.2 किलोग्राम हेरोइन, 10 किलोग्राम अफीम और 2.2 लाख रुपये की ड्रग्स मनी बरामद की. यह कार्रवाई मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर शुरू किए गए “युद्ध नशे के विरुद्ध” अभियान के तहत की गई. इससे पहले 22 दिनों में कुल 2613 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है. यह ऑपरेशन राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देश पर एक साथ चलाया गया.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here