BUSINESS : रिलायंस पावर के शेयर ने लगाई 19 परसेंट की लंबी छलांग, क्या निवेश के लिए आपका फैसला कराएगा प्रॉफिट?

0
62

Reliance Power Limited Share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर में 18.66 परसेंट तक का उछाल देखने को मिला. कंपनी के शेयर की कीमत आज 52.90 रुपये है.

अनिल अंबानी के रिलायंस पावर लिमिटेड के शेयर में शुक्रवार को जबरदस्त उछाल आया. 18.66 परसेंट की लंबी छलांग मारते हुए कंपनी के शेयर की कीमत 52.90 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गई. पिछली बार 17.70 परसेंट की बढ़त के साथ 52.47 रुपये पर पहुंचे थे. एक साल में यह 16.39 परसेंट चढ़ा है.

रिलायंस पावर ने हाल ही में भूटान की ड्रक होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स (DHI) के साथ मिलकर भूटान में सबसे बड़ा सोलर प्लांट बनाने का फैसला लिया है. लगभग 2000 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट में दोनों के बीच 50-50 परसेंट की पार्टनरशिप है. 500 मेगावाट (MW) की इस परियोजना का विकास बिल्ड-ओन-ऑपरेट (BOO) मॉडल के जरिए दो कंपनियां मिलकर करेंगी.

भूटान में सोलर एनर्जी के सेगमेंट में अपने इस निवेश से रिलायंस पावर रिन्यूऐबल एनर्जी के पोर्टफोलियो को बढ़ाना चाहती है. साथ ही इससे भारत-भूटान के बीच आर्थिक सहयोग को मजबूती मिलेगी. कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘रिलायंस पावर की टोटल क्लीन एनर्जी पाइपलाइन सोलर सेगमेंट में 2.5 गीगावाट पीक (GWP) पर है, जो इसे इंटीग्रेटेड सोलर और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) सेगमेंट में भारत की सबसे बड़ी कंपनी बनाती है.

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज में इक्विटी स्ट्रैटेजी के डायरेक्टर क्रांथी बाथिनी का कहना है कि रिलायंस पावर के शेयर को पावर सेक्टर में अनुकूल परिस्थितियों से लाभ मिल सकता है. हालांकि, पहले कंपनी के शेयर में काफी गिरावट देखी जा चुकी है इसलिए यह उन निवेशकों के लिए सही है, जो हाई रिस्क लेना पसंद करते हैं.

आज दोपहर 1:00 बजे तक NSE और BSE दोनों पर जॉएंटली 232.3 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ, जो स्टॉक के 54 मिलियन शेयरों के औसत वीकली वॉल्यूम से चार गुना अधिक है. हाल के दिनों में इस स्टॉक पर निवेशकों की नजर है.

20 मई को रिलायंस पावर ने रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और बसेरा होम फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड को 43.89 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर अलॉट किए. एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने 33 रुपये प्रति शेयर (23 रुपये प्रीमियम सहित) पर कुल 1.33 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here