2025 एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम सामने आई है. अभी PCB ने टीम का एलान नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एशिया कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम दिख रही है. फैंस जमकर इस फोटो को शेयर कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि PCB ने 2025 एशिया कप के लिए इन 15 नाम पर मुहर लगाई है.
वायरल तस्वीर में जो 15 नाम दिख रहे हैं, उसमें पूर्व कप्तान बाबर आजम, वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान और स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी शामिल हैं. इसे 2025 एशिया कप और टाई सीरीज की टीम बताया जा रहा है. इस टीम में फखर जमान भी हैं. हालांकि, कप्तान का खुलासा नहीं किया गया है.

9 सितंबर से खेला जाएगा एशिया कप
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2025 एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होगा. इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा. 2025 एशिया कप में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी. इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. 2025 एशिया कप के मैच आबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे.
3 बार हो सकता है भारत-पाकिस्तान मैच
2025 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा. यह लीग स्टेज का मैच होगा. दोनों टीमें 21 सितंबर को सुपर-4 राउंड में भी भिड़ सकती हैं. इसके बाद अगर भारत और पाकिस्तान दोनों फाइनल में प्रवेश करते हैं तो एक बार फिर दोनों के बीच मैच होगा. इस तरह 2025 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मैच खेले जा सकते हैं.


